Home मनोरंजन हॉकिन्स की विदाई या मेकर्स की बड़ी चूक? Stranger Things 5 ने फैंस को किया निराश, नई डॉक्युमेंट्री ने खोली पोल!

हॉकिन्स की विदाई या मेकर्स की बड़ी चूक? Stranger Things 5 ने फैंस को किया निराश, नई डॉक्युमेंट्री ने खोली पोल!

by Preeti Pal
0 comment
हॉकिन्स की विदाई या मेकर्स की बड़ी चूक? Stranger Things 5 के एंड ने फैंस को किया निराश, नई डॉक्युमेंट्री ने खोली पोल!

Introduction

27 January, 2026

Stranger Things: अगर आप भी नेटफ्लिक्स की सुपरहिट वेब सीरीज़ ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ के फैन हैं, तो इसका एंड आप भी पचा नहीं पाए होंगे. अब इस सीरीज़ पर बनी डॉक्युमेंट्री के साथ ऑडियन्स ज्यादा ही इमोशनल हो चुकी है. वैसे भी एंटरटेनमेंट की दुनिया में कुछ ही ऐसे शो होते हैं जो सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि इमोशन बन जाते हैं. साल 2016 में जब नेटफ्लिक्स पर ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ की शुरुआत हुई थी, तो किसी ने नहीं सोचा था कि साइकिल चलाने वाले ये 4 छोटे बच्चे और ‘अपसाइड डाउन’ की सस्पेंस से भरी दुनिया पूरे दशक की सबसे बड़ी सनसनी बन जाएगी. उस टाइम ज्यादातर लोगों को लगा कि ये एक बच्चों वाला शो है, लेकिन धीरे-धीरे ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ के साथ हर उम्र के लोग जुड़ने लगे. अब जब शो का 5वां और आखिरी सीजन पूरी तरह रिलीज हो चुका है, फैंस के बीच इसके सेलिब्रेशन से ज्यादा कंट्रोवर्सी पर चर्चा हो रही है. इस कंट्रोवर्सी की आग में घी डालने का काम किया है हाल ही में रिलीज हुई डॉक्युमेंट्री ‘वन लास्ट एडवेंचर: द मेकिंग ऑफ स्ट्रेंजर थिंग्स 5’ ने. 2 घंटे की इस डॉक्युमेंट्री फिल्म ने ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ के पर्दे के पीछे की वो सच्चाई दिखाई है, जिसने फैंस को ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या उनके फेवरेट शो का क्लाइमैक्स जल्दबाजी में लिखा गया था? या फिर लिखा ही नहीं गया था?

Table of Content

  • पचा नहीं पाए फैंस
  • डॉक्युमेंट्री के खुलासे
  • लॉजिक की कमी
  • बचपन की यादें
  • बेहतरीन प्रोडक्शन
  • बचा पाएगा विरासत ?

पचा नहीं पाए फैंस

‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ ने हमेशा से डरावने सीन्स और साइंस के कॉम्बिनेशन के साथ अपनी ऑडियन्स को हैरान किया है. यही वजह है कि सीरीज़ के सीजन 5 के पहले पार्ट ने लोगों की उम्मीदों को 7वें आसमान पर पहुंचा दिया था. सोरसरर (Sorcerer) जैसे एपिसोड्स ने वो एक्साइटमेंट पैदा की जिसे देखकर लगा कि फिनाले काफी ज्यादा थ्रिलिंग और शानदार होगा. लेकिन जब असली एंड यानी सीरीज़ का Volume 2 सामने आया, तो सोशल मीडिया पर ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ के क्लाइमैक्स की बुराई होने लगी. फिनाले देखने के बाद ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ के फैंस का सबसे बड़ा सवाल था कि, क्या बस यही एंड है? जिस वॉर के लिए हम कई सालों से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वो सिर्फ 10 मिनट में सिमट गई. वेकना जैसा खतरनाक और पावरफुल विलेन, जिसने कई सीजन्स तक लोगों के दिमाग से खेल खेला, उसे हराना इतना आसान दिखाया गया कि फैंस को भरोसा ही नहीं हुआ. बिना किसी बड़े ट्विस्ट के कहानी का खत्म होना, ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ के करोड़ों चाहने वालों के गले से नहीं उतरा.

यह भी पढ़ेंःKriti Sanon से R Madhavan तक, वो 7 स्टार्स जिन्होंने Engineering छोड़कर दिल की सुनी; आज कर रहे हैं इंडस्ट्री पर राज

डॉक्युमेंट्री के खुलासे

जब 5 जनवरी, 2026 को डफर ब्रदर्स ने अपनी ‘मेकिंग’ डॉक्युमेंट्री रिलीज की, तो उन्हें लगा था कि फैंस उनकी मेहनत देखकर काफी खुश हो जाएंगे. लेकिन इस डॉक्युमेंट्री ने एक ऐसी सच्चाई सबके सामने लाई जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, डफर ब्रदर्स ने कैमरे पर ये एक्सेप्ट किया कि वो बिना पूरी स्क्रिप्ट के ही ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ के प्रोडक्शन में उतर गए थे. हॉलीवुड में राइटर्स की हड़ताल की वजह से प्रोजेक्ट का काम पहले ही पीछे चल रहा था. वहीं, जब शूटिंग शुरू हुई, तब तक मेकर्स ये तय ही नहीं कर पाए थे कि इलेवन के कैरेक्टर को कैसे विदा करना है. इस डॉक्युमेंट्री में दिखाया गया है कि राइटर्स के बीच एक रूम में इलेवन की मौत को लेकर लंबी बहस हुई. मैट डफर ने यहां तक कहा कि, हमें डर है कि कहीं लोग ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ के एंड की वजह से पूरे शो को ही कचरे के डिब्बे में न डाल दें. आज मेकर्स के यही शब्द उन पर भारी पड़ रहे हैं, क्योंकि फैंस का गुस्सा ठीक वैसा ही है जैसा ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के लास्ट सीजन के टाइम था.

लॉजिक की कमी

डॉक्युमेंट्री ने ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ की दुनिया के पर्दे के पीछे की मेहनत तो दिखाई, लेकिन उन प्लॉट होल्स पर चुप्पी बनाए रखी जिन्होंने फैंस का सिर घुमा दिया था. इंटरनेट पर आज भी लोग शो को लेकर कई सवाल कर रहे हैं. जैसे- सूजी कहां गायब थी? जो किरदार हर मुश्किल वक्त में अपने दोस्तों की मदद के लिए ढाल बनकर खड़ा रहता था, उसे सीजन 5 के क्लाइमैक्स में पूरी तरह भुला दिया गया. इसके अलावा डेमोगोर्गन्स भी गायब रहे. जो क्रीचर पहले सीजन से मौत बनकर सबका पीछा कर रहे थे, वो आखिरी लड़ाई के टाइम कहीं दिखाई ही नहीं दिए. साथ ही वेकना ने हॉपर को वो चीजें कैसे दिखाईं जो सिर्फ काली दिखा सकती थी. इन सवालों से तो लगता है कि डफर ब्रदर्स शायद अपने ही बनाए रूल्स को भूल गए थे? वैसे, देखा जाए तो, इस तरह के शोज़ में लॉजिक की कोई जगह नहीं होती, लेकिन ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ के मेकर्स ने उम्मीदें इतनी हाई कर दी थीं, कि ये सवाल तो बनते ही थे. इन सब सवालों के अलावा मैक्स का कैरेक्टर भी कुछ ऐसा ही रहा. 2 साल तक कोमा में रहने वाली लड़की यानी मैक्स अचानक फिट होकर सबके साथ डिग्री कैसे ले रही थी? खैर, इन कमियों ने फैंस को इतना परेशान किया कि उन्होंने ‘कन्फर्मिटी गेट’ जैसी थ्योरीज बनाना शुरू कर दिया. लोगों को लगा कि शायद ये अंत असली है ही नहीं और हम सब अभी भी वेकना के किसी भ्रम यानी इलयूज़न में फंसे हैं. लेकिन डॉक्युमेंट्री ने क्लियर कर दिया कि मेकर्स के पास क्लाइमैक्स को लेकर कोई ‘प्लान-बी’ था ही नहीं.

यह भी पढ़ेंःA R Rahman और Bollywood के बीच क्यों बढ़ीं दूरियां, म्यूजिकल जीनियस का जादू पड़ रहा है फीका? जानें वजह

बचपन की यादें

भले ही ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ के सीज़न 5 की कहानी में कमियां हों, लेकिन डॉक्युमेंट्री का एक पार्ट बहुत ही खूबसूरत है. ये हमें उन 11-12 साल के बच्चों की याद दिलाता है जिन्होंने इस खूबसूरत और सस्पेंस भरे सफर की शुरुआत की थी. मिली बॉबी ब्राउन, फिन वोल्फहार्ड और नोआ श्नैप के पहले ऑडिशन वीडियो देखकर सीरीज़ के फैंस काफी ज्यादा इमोशनल हो जाते हैं. वहीं, सीरीज़ के डायरेक्टर मार्टिना रेडवान ने कास्ट के आखिरी ‘टेबल रीड’ को बहुत ही शानदार और सेंसिटिविटी के साथ शूट किया. उन एक्टर्स को रोते हुए देखना, जिन्होंने अपनी पूरी टीन एज नेटफ्लिक्स की इस शानदार सीरीज़ के सेट पर बिताई, ऑडियन्स को इमोशनल कर देती है. वहीं, डॉक्युमेंट्री में डफर ब्रदर्स ने अपने बचपन का वो किस्सा भी शेयर किया जब 9 साल की उम्र में उनके माता-पिता ने उन्हें एक वीडियो कैमरा गिफ्ट किया था. वो छोटा सा कैमरा ही ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ की बनाने का बेस बना. उन्होंने अपनी हाई स्कूल टीचर होप हाइन्स लव को याद किया और उनका थेंक्यू भी किया, जिन्होंने उन दो छोटे लड़कों के सपनों पर तब यकीन किया जब दुनिया उन्हें अजीब समझती थी.

यह भी पढ़ेंः नन्ही ‘नीला’ से Ranveer की ‘यालीना’ तक, Bollywood पर राज करने की तैयारी में Dhurandhar की सारा!

बेहतरीन प्रोडक्शन

एक चीज जिस पर कोई सवाल नहीं उठा सकता, वो है ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ के हर सीज़न का बेहतरीन प्रोडक्शन. डॉक्युमेंट्री में दिखाया गया है कि सीजन 5 के लिए कितने बड़े फिजिकल सेट्स बनाए गए थे. ‘मैक-जेड’ और ‘मेल्टिंग रूम’ जैसे डरावने हिस्सों को VFX के बजाय वाकई में असली चीजों से तैयार किया गया था. प्रोडक्शन डिजाइनर क्रिस ट्रुजिलो ने 80 के दशक के माहौल की बारीकियों को पकड़ने के लिए हजारों पुरानी तस्वीरों और वीडियोज का सहारा लिया. एपिसोड 4 का वो मशहूर ‘सिंगल शॉट’ क्लाइमैक्स आज भी लोगों के दिमाग में छपा हुआ है. उसे शूट करने के लिए पूरी टीम ने हफ्तों तक रिहर्सल की थी. ये कहना गलत नहीं है कि टेक्निक के मामले में ये सीजन किसी भी हॉलीवुड फिल्म को टक्कर देता है. हालांकि, शायद मेकर्स ये भूल गए कि एक अच्छी फिल्म सिर्फ विजुअल्स से नहीं, बल्कि एक अच्छी और मजबूत कहानी से बनती है और हम सभी जानते हैं कि सीज़न 5 की कहानी उतनी दमदार नहीं थी.

बचा पाएगा विरासत ?

‘स्ट्रेंजर थिंग्स 5’ की कंट्रोवर्सी के बाद सीरीज़ के मेकर्स को भी ये समझ आ गया होगा कि, अब फैंस को बेवकूफ बनाना आसान नहीं है. डॉक्युमेंट्री ‘वन लास्ट एडवेंचर’ ने भले ही हमें पर्दे के पीछे की कहानी सुनाई और दिखाई हो, लेकिन उसने ये भी क्लियर कर दिया कि एक मास्टरपीस को खराब करने के लिए सिर्फ एक बेकार स्क्रिप्ट ही काफी है. आज जब हॉकिन्स की गलियां शांत हो चुकी हैं और सभी बच्चे बड़े होकर अपने-अपने नए रास्तों पर निकल चुके हैं, तब पीछे इस शो की सिर्फ एक विरासत ही रह गई है. कुछ फैंस ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ को हमेशा एक बेहतरीन शो के रूप में याद रखेंगे, तो कुछ के लिए ये एक अधूरा सपना बनकर रह जाएगा. यानी डफर ब्रदर्स के लिए ये जर्नी भले ही खत्म हो गई हो, लेकिन ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ के चाहने वालों के लिए फिनाले पर बहस अभी भी जारी है. अब क्या 17 अप्रैल को होने वाली अनाउंसमेंट में शो को लेकर कोई नया मोड़ आएगा? या हमें इसी क्लाइमैक्स के साथ समझौता करना होगा? ये सवाल आपके दिमाग में भी होंगे. खैर, जो भी हो, ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ ने हमें जो थ्रिल, बेहतरीन प्रोडक्शन और एंटरटेनमेंट दिया है, उसे सच में भुलाया नहीं जा सकता. मगर दूसरी तरफ एक कमजोर और हड़बड़ी में लिखा गया क्लाइमैक्स, इसे भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता. हां, मगर डॉक्युमेंट्री देखकर ये भी क्लियर हो चुका है कि टीम ने इस शो के लिए बहुत मेहनत की है. बस उम्मीद है कि फ्यूचर के मेकर्स इस ‘मेकिंग डॉक्युमेंट्री’ से ये सबक लेंगे कि क्लाइमैक्स की तैयारी, शुरुआत जितनी ही जरूरी होती है.

यह भी पढ़ेंः EX PM के भाषण ने फूंकी Salman Khan के नए गाने में जान, इमोशनल कर देगी Battle of Galwan के ‘मातृभूमि’ की कहानी

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?