Virat Kohli Instagram : विराट कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट के गायब होने से फैंस के बीच हलचल मच गई. उन्होंने इसके लिए पोस्ट करने शुरू कर दिया कि कोहली ने इस अकाउंट को बंद कर दिया है या फिर कुछ और बात है.
Virat Kohli Instagram : भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का अचानक इंस्टाग्राम अकाउंट गायब हो गया था, जो अब वापस आ गया है. उनके इंस्टाग्राम पर 274 मिलियन फॉलोअर्स हैं और उनके फैंस अचानक बेचैन हो गए. हालांकि, 8 घंटे के बाद अकाउंट एक बार फिर एक्टिवेट हो गया और उसके बाद फैंस ने राहत की सांस ली. उनके अकाउंट पर एक बार फिर से पोस्ट दिखने लगे हैं और गूगल सर्च में भी आने लगा है. साथ ही उनका दुबई टूरिज्म को प्रमोट करने वाला पोस्ट भी दिख रहा है.
विराट कोहली ने अपनी आखिरी पोस्ट में लिखा था कि हमारे साथ जुड़ें और दुबई के शांत रेगिस्तान, बीच घूमें और रंगीन सड़कों पर घूमें (डांस मूव्स भी शामिल हैं!). छोले भटूरे से लेकर स्काईलाइन के नज़ारों तक, दुबई में हर पल सरप्राइज़ से भरा है; चाहे छोटा हो या बड़ा, लेकिन हमेशा यादगार. उन्होंने आगे लिखा- यह देखने के लिए तैयार हैं कि शहर ने आपके लिए क्या रखा है?
क्या हो सकती है वजह?
कई दफा इंस्टाग्राम गायब होने की वजह खुद इंस्टाग्राम भी हो सकता है. मामला यह है कि अगर इंस्टाग्राम को किसी अकाउंट पर शक होता है तो वह टेम्परेरी हाइड कर सकता है. लेकिन विराट कोहली का अकाउंट वेरिफाइड है ऐसे में उनका हाइड होने की संभावना कम हो जाती है. बताया जाता है कि किसी अकाउंट से अचानक ज्यादा फॉलो या फिर अनफॉलो होने लगते हैं तो इंस्टाग्राम का सिस्टम उसे बॉट कर देता है.

साथ ही कई बार यूजर्स ने अपने अकाउंट डिसेबल किया होता है तो वह लॉगइन करके उसे रिएक्टिवेट कर सकता है. इस दौरान अकाउंट पूरी तरह गायब हो जाता है और उसे सर्च में भी नहीं आता है.
क्या है पूरा मामला
मामला गुरुवार का है जब रात में करीब एक बजे किंग कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट दिखना बंद हो जाता है और शुक्रवार की सुबह 9 बजे एक बार फिर दिखने लग जाता है. साथ ही वह गूगल में भी सर्च होने लग जाता है. इन आठ में जब सोशल मीडिया यूजर्स ने विराट कोहली का अकाउंट खोलने की कोशिश की तो वह कहीं सर्च में नहीं आ रहा था. इसके बाद इंटरनेट की दुनिया में हलचल मच गई. साथ ही विराट के भाई विकास कोहली का अकाउंट भी नहीं दिख रहा था. फैंस उस वक्त पूछने लगे कि क्या सबकुछ ठीक है या फिर कुछ होने वाला है.
यह भी पढ़ें- T20 World Cup में रवि शास्त्री की कौन सी टीम है पसंदीदा? कई राज को खोला; बताई ये खास वजह
News Source: Press Trust of India (PTI)
