19 दिसंबर 2023
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुश्किल बढ़ती जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने केजरीवाल को 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए नया समन जारी किया है। यहां ये बताना जरुरी है कि यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब कुछ दिनों पहले दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने कहा था कि केजरीवाल 19 दिसंबर से 10 दिवसीय विपश्यना ध्यान के लिए रवाना होंगे। अधिकारियों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक भी हैं। उन्हें जो समन दिया गया है वो दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में पूछताछ और धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत अपना बयान दर्ज करने से संबंधित है।
आपको बता दें कि इससे पहले केजरीवाल को पहली बार ईडी ने 2 नवंबर को पेश होने के लिए बुलाया था। लेकिन वो यह आरोप लगाते हुए पेश नहीं हुए कि नोटिस अस्पष्ट, मोटिवेटेड और कानून की दृष्टि में कहीं नहीं ठहरता।
गौरतल है कि इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसौदिया और संजय सिंह पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। और दोनों ही इस वक्त जेल में हैं।
यहां भी पढ़ें – पूजा-पाठ, त्योहारों, आरतियों और धर्म से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। धार्मिक विधियाँ की पूरी जानकारी एक जगह
