Home Trending Honorary Fellowship: ब्रिटेन में ‘मानद फेलोशिप’ से सिंगर Sonu Nigam को किया गया सम्मानित

Honorary Fellowship: ब्रिटेन में ‘मानद फेलोशिप’ से सिंगर Sonu Nigam को किया गया सम्मानित

by Pooja Attri
0 comment
sonu

Honorary Fellowship In Britain: नेशनल इंडियन स्टूडेंट्स एंड एलुमनी यूनियन (एनआईएसएयू) यूके ने पिछले हफ्ते लंदन के वेम्बली एरेना में अपने शानदार प्रदर्शन के दौरान निगम को फेलोशिप से सम्मानित किया.

04 June, 2024

Sonu Nigam Honorary Fellowship In UK: बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम, जो एक कॉन्सर्ट के लिए ब्रिटेन में थे, उनको दुनिया भर में उनके प्रभाव के लिए एक प्रमुख भारतीय प्रवासी छात्र संगठन द्वारा मानद फ़ेलोशिप से सम्मानित किया गया है. नेशनल इंडियन स्टूडेंट्स एंड एलुमनी यूनियन (एनआईएसएयू) यूके ने पिछले हफ्ते लंदन के वेम्बली एरेना में अपने शानदार प्रदर्शन के दौरान निगम को फेलोशिप से सम्मानित किया. इसे अनुभवी ब्रिटिश भारतीय श्रमिक सांसद वीरेंद्र शर्मा और स्कूल ऑफ ओरिएंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज (एसओएएस) में भारतीय संस्कृति के एमेरिटस प्रोफेसर प्रोफेसर राचेल ड्वेयर द्वारा मंच पर प्रस्तुत किया गया था.

संगीत पेशा नहीं जुनून है: सोनू निगम

सिंगर सोनू निगम ने एक बार कहा था कि संगीत सिर्फ उनका पेशा नहीं है बल्कि उनके अस्तित्व का कारण भी है. एनआईएसएयू यूके के अध्यक्ष सनम अरोड़ा ने समारोह में अपने भाषण में कहा, ‘यह जुनून है, जो समुदाय को वापस देने की आपकी प्रतिबद्धता के साथ मिलकर एनआईएसएयू में हम जिस चीज के लिए खड़े हैं, उससे गहराई से मेल खाता है.’

राष्ट्रो की एकजुटता के पुल हैं सोनू निगम

उन्होंने कहा, ‘हम उन सिद्धांतों को सशक्त बनाने, नेतृत्व करने और प्रेरित करने का प्रयास करते हैं जिन्हें आप हर दिन अपने कार्यों के माध्यम से अपनाते हैं. आप सिर्फ एक संगीत आइकन नहीं हैं, बल्कि संगीत के माध्यम से दिलों, दिमागों और राष्ट्रों को एकजुट करने वाले एक पुल हैं; और अपने परोपकारी प्रयासों के माध्यम से समुदाय को बढ़ावा देना चाहे वह कलाकारों के अधिकारों के लिए आपकी लड़ाई हो या उदाहरण के लिए दुनिया का पहला ट्रांसजेंडर बैंड लॉन्च करके लैंगिक समानता की आपकी चैंपियनशिप हो.’

सोनू निगम ने एनआईएसएयू को किया धन्यवाद

मानद फ़ेलोशिप, जो पहले अभिनेता शबाना आज़मी, लेखक जावेद अख्तर और अध्यात्मवादी श्री श्री रविशंकर सहित अन्य को प्रदान की गई थी, उन व्यक्तियों को सम्मानित करती है जो विश्व मंच पर भारतीय सांस्कृतिक आदान-प्रदान, शिक्षा और सामाजिक सुधार को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित करते हैं. सम्मानित किए जाने पर सोनू निगम ने कहा,’मैं अपने लिए ऐसे दयालु शब्द सुनकर और पढ़कर बहुत प्रभावित हुआ हूं. आपके प्यार और इस सम्मान के लिए एनआईएसएयू को धन्यवाद. मैं इसे अपने सर्वशक्तिमान का एक और अनमोल उपहार मानता हूं.’

बॉलीवुड में सोनू के हुए 30 साल पूरे

50 वर्षीय मल्टी-प्लैटिनम बिकने वाले बॉलीवुड पार्श्व गायक और पद्म श्री ने अपने चार्ट-टॉपिंग सिनेमाई नंबरों के 30 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए एक कॉन्सर्ट के हिस्से के रूप में लंदन, लीड्स, ग्लासगो और बर्मिंघम में प्रदर्शन करते हुए यूके-व्यापी दौरे का समापन किया. सिंगर ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने वाली कई फिल्मों जैसे- ‘कल हो ना हो’, ‘शुक्रान अल्लाह’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ आदि के फेमस गाने गाए है.

ये भी पढ़ें – देश का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग अपडेट्स तुरंत पाएं

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?