29 दिसंबर 2023
सड़क परियोजनाओं के लिए 1,170 करोड़ मंजूर
मोदी सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में सड़क कनेक्टिविटी पर जोर दिया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार ने केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में 29 सड़क परियोजनाओं के लिए करीब 1,170 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।
नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट लिखा कि सरकार ने लद्दाख में राजकीय राजमार्ग और अन्य प्रमुख सड़कों से संबंधित 29 परियोजनाओं के लिए 1,170.16 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। साथ ही आठ पुलों के लिए 181.71 करोड़ रुपये भी मंजूर किए गए हैं।
गडकरी ने कहा कि इन परियोजनाओं से क्षेत्रफल के लिहाज से सबसे बड़े और दूसरे सबसे कम जनसंख्या वाले केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के दूरदराज वाले गांवों तक बेहतर पहुंच हो सकेगी। उन्होंने ये भी कहा कि सड़क संपर्क में सुधार होने से खासकर कृषि और पर्यटन क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। यह लद्दाख के समग्र ढांचागत विकास में योगदान देगा।
यह भी पढ़ें: व्यापार समाचार, Latest Business News In Hindi, बिजनेस की ताजा खबरें
