281
29 December 2023
CM की बीएसकेवाई से मिलेगी स्वास्थय सुविधा की गारंटी
ओडिशा के मुख्यमंत्री ने राज्य की प्रमुख स्वास्थ्य योजना-बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना के तीसरे चरण की शुरुआत कर दी। इस मौके पर पटनायक ने अनुमान जताया कि इस योजना से सूबे की करीब 90 प्रतिशत आबादी को कवर किया जाएगा। उन्होने 1 करोड़ से ज्यादा परिवारों को बीएसकेवाई के तहत स्वास्थ्य लाभ मिलने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीएसकेवाई से ये सुनिश्चित होगा कि ओडिशा में कोई भी परिवार गंभीर बीमारियों पर होने वाले ज्यादा खर्च को लेकर परेशान ना हों। किसी भी तरह से वित्तीय संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : हेल्थ न्यूज़ हिंदी में, Latest Health News, स्वास्थ्य से जुड़ी ताज़ा ख़बरें
