01 जनवरी 2024
जापान में सुनामी की चेतावनी जारी
नए साल के पहले दिन जब पूरी दुनिया जश्न मना रही थी। जापान समुद्र में आए भूकंप के तेज झटके ने दहल उठा। जिसके बाद सोमवार को सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने इशिकावा के समुद्र तटों और आसपास के प्रांतों में भूकंप आने की सूचना दी, माना जा रहा है कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.6 मापी गई।
जापान के सरकारी टीवी’चैनल ने चेतावनी दी कि समुद्र में 5 मीटर तक लहरें उठ सकती हैं। लोगों से जल्द से जल्द सुरक्षित जगहों या पास की इमारत की ऊपरी मंजिलों पर जाने का आग्रह किया है। भूकंप के कारण कितनी हानि हुई है इसकी फिलहाल कोई सूचना नहीं है।
खबरों के मुताबिक, जापान के पश्चिमी तट पर निगाटा और अन्य क्षेत्रों में करीब 3 मीटर ऊंची सुनामी आने की आशंका जताई गई है। इसके मुताबिक. समुद्र तट पर कम ऊंचाई की सुनामी लहरें पहले ही दर्ज की गई हैं। भूकंप प्रभावित क्षेत्र में स्थित एक परमाणु संयंत्र ‘तोक्यो इलेक्ट्रिक पावर कंपनी’ ने कहा कि संयंत्र में अब तक किसी तरह की दिक्कत सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ेंः ताज़ा अपडेट और पूर्वानुमान, Hindi Weather News, आज का मौसम
