2nd January 2024
चुनाव की रणनीति को लेकर बीजेपी नेताओं की दिल्ली में हुईं बैठक
साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बाजेपी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। मंगलवार को दिल्ली में पार्टी की एक अहम बैठक हुईं। इस बैठक में पार्टी के कईं दिग्गज नेता मौजूद रहें। बैठक में चुनावी तैयारियों पर चर्चा करने के साथ साथ अयोध्या में राम मंदिर के होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर भी चर्चा की गई।
इस बैठक में असंतुष्ट नेताओं को कैसे मनाया जाए उस पर भी विचार-विमर्श किया गया। इसके लिए पार्टी ने एक कमेटी का गठन किया, जो रूठे हुए नेताओं से संपर्क करेगी और उन्हें मनाने की कोशिश करेगी।
बताया जा रहा है कि इस कमेटी का मेन काम अलग अलग राजनीतिक दलों के असंतुष्ट नेताओं से संपर्क करना और उन्हें पार्टी में शामिल करने पर फोकस करने का होगा। इस कमेटी को कुछ शक्तियां भी दी जाएंगी। किसी नेता की बीजेपी में आधिकारिक जॉइनिंग तब ही मुमकिन होगी, जब इस कमेटी की मंजूरी मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
