Haryana Politics : सुनीता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गारंटियों के एलान के साथ शनिवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू करेगी.
Haryana Politics : साल के अंतिम महीनों में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Assembly Elections 2024) को लेकर आम आदमी पार्टी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की अनुपस्थिति में पत्नी सुनीता केजरीवाल ने मोर्चा संभाल लिया है. मिली जानकारी के अनुसार, सुनीता केजरीवाल शनिवार को हरियाणा में विधानसभा चुनाव अभियान शुरू करेंगी. इसके लिए पार्टी की ओर से पूरी तैयारी कर दी गई है.
इस बाबत AAP ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल शनिवार को हरियाणा के पंचकूला में ‘केजरीवाल की गारंटी’ की घोषणा करेगी. कहा जा रहा है कि इस दौरान सुनीता केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, AAP के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह मौजूद रहेंगे.
तिहाड़ जेल में बंद हैं केजरीवाल
य़हां पर बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति 2021 से जुड़े मामले में न्यायिक हिरासत में हैं और फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. इससे पहले सुनीता केजरीवाल ने हाल में लोकसभा चुनाव 2024 में दिल्ली, हरियाणा और गुजरात में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में जमकर प्रचार किया था. इसका कोई सकारात्मक परिणाम तो नहीं आया लेकिन सुनीता केजरीवाल को बतौर नेता स्थापित करने में जरूर मदद मिली.
सभी 90 सीटों पर AAP लड़ेगी चुनाव
यहां पर बता दें कि AAP ने पिछले मंगलवार को एलान किया था कि पार्टी हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी. फिलहाल हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. AAP ने हरियाणा में कई बार चुनाव लड़े हैं, लेकिन उसे अब तक कामयाबी नहीं मिली है. इस बार उम्मीदवार जताई जा रही है कि उसकी सीटों में इजाफा होगा.
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल
