04 January 2024
24 घंटों में कोविड के 760 नए मामले आए सामने
देश में एक बार फिर से कोविड-19 के मामले दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे है। पिछले 24 घंटों में कोविड के 760 नए मामले सामने आए है, जबकि दो लोगों की इस वायरल से मौत हो गई है। जिसमें एक शख्स की मौत केरल में तो एक की कर्नाटक में हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक इस संक्रमण के सक्रिय मामलों की तादात करीब 4,423 तक जा पहुंची है।
आपको बता दें कि साल 2020 की शुरुआत से अब तक, यानि 4 सालों में देश में कोरोना वायरस से साढ़े 4 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हुए। इससे 5.3 लाख से ज्यादा लोगों का मौत हुईं। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक अब तक इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की तादात 4.4 करोड़ हो गई है।
यह भी पढ़ें : हेल्थ न्यूज़ हिंदी में, Latest Health News, स्वास्थ्य से जुड़ी ताज़ा ख़बरें
