08 January 2024
दिल्ली हाई कोर्ट ने ईडी से मांगा जवाब
दिल्ली हाई कोर्ट ने आप सांसद संजय सिंह की जमानत याचिका पर ईडी से जवाब मांगा है। दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े, धन शोधन मामले में गिरफ्तार सिंह की जमानत याचिका पर, ईडी को कोर्ट में जवाब देना होगा। आदालत ने जांच एजेंसी को नोटिस जारी करते हुए, मामले पर अगली सुनवाई 29 जनवरी को करने को कहा है।
आपको बता दें कि पिछले साल 4 अक्टूबर को ईडी ने राज्यसभा सदस्य सिंह को गिरफ्तार किया था। इस मामले में सिंह ने अपनी जमानत याचिका खारिज करने के निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी है।
सिंह के वकील ने कहा कि आप नेता पिछले 3 महीने से हिरासत में हैं, और इस अपराध में उनकी कोई भूमिका सामने नहीं आई है।
उधर ईडी का आरोप है कि सिंह ने अब खत्म हो चुकी आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में अहम भूमिका निभाई। जिससे कुछ शराब निर्माताओं, थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं को फायदा पहुंचा।
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
