Home Top 3 News सेल्फी के जुनून ने ले ली छात्र की जान, कडेलिया वॉटरफॉल गया था घूमने

सेल्फी के जुनून ने ले ली छात्र की जान, कडेलिया वॉटरफॉल गया था घूमने

by Rashmi Rani
0 comment
सेल्फी के जुनून ने ले ली छात्र की जान, कडेलिया वॉटरफॉल गया था घूमने

Selfie Craze Rajasthan: राजस्थान में सेल्फी के चक्कर में एक छात्र की जान चली गई. कडेलिया वॉटरफॉल पर सेल्फी लेते वक्त छात्र का पैर फिसल गया.

12 August, 2024

Selfie Craze Rajasthan: इंटरनेट पर लोगों के बढ़ते जुनून और सेल्फी लेने की लोगों को ऐसी लत लगी है कि वो अपनी जान की भी परवाह नहीं करते हैं. राजस्थान से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां, सेल्फी के चक्कर में एक छात्र की जान चली गई. सभी दोस्त मिलकर पिकनिक मनाने के लिए गए थे तब ही कडेलिया वॉटरफॉल पर सेल्फी लेते वक्त छात्र का पैर फिसल गया और वह झरने गिर गया.

सेल्फी लेने की कर रहा था कोशिश

राजस्थान के बांसवाड़ा से करीब चार किलोमीटर दूर कडेलिया वॉटरफॉल पर सेल्फी लेते वक्त फिसलने से बी. एससी. नर्सिंग के छात्र की जान चली गई. युवक की पहचान दौसा जिले के निवासी कमलेश के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार कमलेश अपने दोस्तों के साथ पिकनिक पर गया था. इसी दौरान कमलेश झरने के किनारे सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह नीचे जा गिरा. दोस्तों ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन तब तक कमलेश डूब चुका था. बता दें कि एसडीआरएफ की टीम ने खोजबीन के बाद कमलेश के शव को झरने से बरामद कर लिया है.

कई नौजवान गंवा चुके हैं अपनी जान

सेल्फी के चक्कर में ऐसे हादसे की यह ना तो पहली तस्वीर है और ना ही आखिरी. इससे पहले भी राजस्थान में कई नौजवान इसी तरह सेल्फी के कारण अपनी जान से हाथ धो बैठा हैं. ऐसी घटनाएं हर बार यह सोचने पर मजबूर करती हैं कि आखिर नौजवान सेल्फी के लिए कब तक अपनी जान गंवाते रहेंगे.

यह भी पढ़ें : भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा अपडेट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?