Home पर्यावरणमौसम Weather Update: कई राज्यों में थमी बारिश तो गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बरसात का अलर्ट, यहां जानें अपने यहां के मौसम का हाल

Weather Update: कई राज्यों में थमी बारिश तो गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बरसात का अलर्ट, यहां जानें अपने यहां के मौसम का हाल

by JP Yadav
0 comment
Weather Update: Rainfall has stopped in many states and heavy rain alert has been issued in Gujarat and Maharashtra

Weather Update: दिल्ली-NCR में हल्की बारिश तो उत्तर भारत के कई राज्यों में मध्यम स्तर से लेकर तेज बारिश का अलर्ट जारी है. वहीं, पहाड़ी राज्यों में शामिल हिमाचल और उत्तराखंड में भी बरसात जारी रहेगी.

Weather Update: दिल्ली-NCR में मॉनसून 2024 (Monsoon 2024) का असर कम हुआ है तो वहीं देश के कई राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है. महाराष्ट्र और गुजरात में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश का अलर्ट है, जबकि कई राज्यों में बाढ़ जैसी स्थिति है. इस बीच पिछले कुछ दिनों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश हो रही है, लेकिन उमस और गर्मी का आलम जारी है. वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने रविवार को दिल्ली के साथ-साथ अन्य राज्यों में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई है. दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों में भी मध्यम स्तर से लेकर तेज बारिश होने के मद्देनजर IMD ने 27 और 28 अगस्त को येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तेज रफ्तार हवाएं चलने के साथ बारिश होने की संभावना है.

पहाड़ी राज्यों में बारिश का अलर्ट

IMD की ओर से आगामी एक सप्ताह के दौरान पहाड़ी राज्यों में शामिल हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस बीच उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में 25 और 26 अगस्त बारिश होने का अनुमान है. इसी तरह पूर्वी राजस्थान में 26 और 27 अगस्त को बारिश होने की संभावना है. जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है.

15 से अधिक राज्यों में बदला मौसम, होगी बारिश

वहीं, मौसम की जानकारी मुहैया कराने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक, मिजोरम, त्रिपुरा, गंगीय पश्चिम बंगाल, दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में आगामी 24 घंटे के दौरान हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश का अलर्ट है. इस तरह तटीय कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भी हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. स्काईमेट के अनुसार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूहके अलावा शेष पूर्वोत्तर भारत, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार में भी बारिश का अलर्ट है.

यह भी पढ़ें : भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा अपडेट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?