21 February 2024
वैवाहिक जीवन हमेशा रहेगा खुशहाल, बस तकिए के नीचे रखें ये 1 चीज
हिंदू धर्म में तुलसी को बेहद पवित्र और पूजनीय पौधा माना गया है। धार्मिक मान्यतानुसार तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है। जो साधक नियमित तौर पर तुलसी का पूजन और परिक्रमा करता है इससे मां लक्ष्मी सदैव प्रसन्न रहती हैं। तुलसी जगत के पालनहार श्रीहरि विष्णु को भी अति प्रिय है इसलिए उनके भोग में तुलसी हमेशा शामिल होती है। तुलसी से जुड़े कई उपायों का वर्णन ज्योतिष शास्त्र में भी मिलता है। इन उपायों को करने से व्यक्ति के जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाती है और घर में सुख-सांति का वास होता है। जानते हैं तुलसी के चमत्कारी उपाय…
तुलसी के ज्योतिष उपाय
- ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, रात को सोने से पहले तकिए के नीचे तुलसी के 5 पत्ते रखें। ऐसा करने से मैरिड लाइफ में मौजूद स्ट्रेस दूर होगा। साथ घर में सुख और शांति का आगमन होगा, जिससे वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा।
- अगर आपको बिजनेस या जॉब में लगातार नुकसान का सामना करना पड़ रहा है तो, रात को सोने से पहले तुलसी के 5 पत्ते रखकर सोएं। इस उपाय को नियमित अपनाने से जीवन में खुशहाली और सुख-स्मृद्धि आती है।
- वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर तुलसी को रात को सोने से पहले तकिए के नीचे रखा जाए तो, घर में मौजूद नेगेटिव एनर्जी का नाश होता है।
- घर से अंशांति के माहौल को दूर करने के लिए तुलसी की मंजरी को गंगाजल में डालकर पूरे घर में छिड़काव करें। वास्तु शास्त्र के मुताबिक ऐसा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और शांति का वास होता है।
- अगर आपको कामों में लगातार रुकावट आ रही है तो, ऐसे में बेहतर होगा कि घर में तुलसी का पौधा लगाकर रोजाना विधि-विधान से पूजन करें। साथ पूजन के दौरान गायत्री मंत्र के जाप से सारे रुके हुए कार्य पूरे होने लगेंगे।
ये भी पढ़ें – भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ पोर्टल – ताज़ा खबरें और ट्रेंडिंग अपडेट्स हर समय
Disclaimer: ये खबर सिर्फ आपको जागरूक करने के लिए लिखी गई है। इसके लिए घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारी की मदद ली गई है। अपनी स्किन और सेहत के लिए कोई नुस्खा आजमाने से पहले कृप्या डॉक्टर्स की सलाह लें।
