Home पर्यावरण पूरी दुनिया में आज मनाया जा रहा वन्यजीव दिवस

पूरी दुनिया में आज मनाया जा रहा वन्यजीव दिवस

पीएम मोदी ने वन्यजीव प्रेमियों को दी बधाई

by Rashmi Rani
0 comment
World Wild Life Day

3 March 2024

हर साल 3 मार्च को दुनिया भर में ‘विश्व वन्यजीव दिवस’मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वन्यजीव संरक्षण प्रयासों का समर्थन करने में सबसे आगे रहने वालों की सराहना की है। बता दें कि हर साल इस दिन लोगों के जीवन और ग्रह पर वन्यजीवों की अनूठी भूमिकाओं और योगदान को मान्यता दी जाती है।

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज विश्व वन्यजीव दिवस पर पशु प्रेमियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट कर कहा कि यह दिन हमारी धरती पर जीवों की अविश्वसनीय विविधता का उत्सव मनाने और इनकी रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराने का अवसर है। मैं उन सबकी भी सराहना करता हूं जो वन्यजीव संरक्षण के लिए सतत प्रयासों में सबसे आगे हैं और वन्यजीव संरक्षण प्रयासों का समर्थन कर रहे हैं।

कैसे हुई वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे की शुरूआत
दरअसल 2014 को पहला वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे मनाया गया था। इस दिन को मनाने का उद्देश्य दुनिया भर के जीव-जन्तुओं का संरक्षण करना है। दुनियाभर से लुप्त हो रहे जंगली जीव-जंतुओं की प्रजातियों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस मनाया जाता है।

ये भी पढ़ें – भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल  ब्रेकिंग और ट्रेंडिंग अपडेट्स तुरंत पाएं

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?