Home Top 2 News Amul Milk Price Hike Update: अमूल दूध ने 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए दाम, जानें कितनी हुई कीमत

Amul Milk Price Hike Update: अमूल दूध ने 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए दाम, जानें कितनी हुई कीमत

by Live Times
0 comment
Amul milk price increased by Rs 2 per liter

Amul Milk Price Hike Update : गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (Gujarat Co-operative Milk Marketing Federation) की ओर से देशभर में अमूल दूध के दाम बढ़ा दिए गए हैं.

Amul Milk Price Hike : बढ़ती महंगाई के बीच दिल्ली-NCR समेत देशभर के लोगों को एक और बड़ा झटका लगा है. सोमवार (03 जून) से अमूल दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. इससे लोगों के किचन का बजट सीधे-सीधे बढ़ गया. मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (Gujarat Co-operative Milk Marketing Federation) ने अमूल दूध के दामों में अधिकतम 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. इसके बाद सोमवार सुबह से ही अमूल गोल्ड 68 रुपये लीटर हो गया है. दरअसल, कंपनी में अमूल ताजा स्मॉल पाउच के अलावा, सभी तरह के दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है, जो सोमवार सुबह से ही प्रभावी है.

Amul Milk Price Hike: 68 रुपये हुआ अमूल गोल्ड

देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर कीमत में इजाफा होने के बाद उपभोक्ताओं को सोमवार से ही अमूल गोल्ड के लिए 66 रुपये की जगह 68 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं, जबकि आधा लीटर अमूल गोल्ड की कीमत 34 रुपये हो गई है. इसके अतिरिक्त मूल ताजा आधा लीटर की कीमत 26 रुपये से बढ़कर 27 रुपये हो गई है वहीं, अमूल शक्ति आधा लीटर की कीमत 29 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दी गई है. कंपनी द्वारा उपलब्ध जानकारी के अनुसार, अमूल गाय के दूध के लिए उपभोक्ताओं को 56 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं, जबकि अमूल ताजा दूध के दाम 54 रुपये और अमूल टी-स्पेशल की कीमत 62 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

Amul Milk Price Hike: क्यों बढ़ते हैं दूध के दाम

जानकारों की मानें तो बढ़ते चारे की कीमत के साथ-साथ दूध के दामों में बढ़ोतरी का कारण फैट का भी है. फैट के चलते ही डेयरी कंपनियों को फुल क्रीम दूध की कीमतों में बढ़ोतरी करनी पड़ती है. चारा समेत अन्य कीमतों में इजाफा होने के चलते डेयरी कंपनियों के पास दो ही विकल्प बचते हैं. या तो वे फुल क्रीम दूध की कीमत को और बढ़ाएं या फिर दूध में फैट की मात्रा को कम करें. ज्यादातर बार कीमतों में बढ़ोतरी का विकल्प ही चुना जाता है.

ये भी पढ़ें – देश का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग अपडेट्स तुरंत पाएं

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?