Private Wedding Charters: भारतीय किसी भी बाकी देश के लोगों से शादी में सबसे ज्यादा खर्चा करते हैं. हालांकि, अब इंडियन वेडिंग में मार्केट में प्राइवेट एविएशन एक बड़ा रोल निभाने वाला है.
20 November, 2025
Private Wedding Charters: भारत के डेस्टिनेशन वेडिंग कल्चर में एक नया लक्जरी ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है. अब सिर्फ आलीशान महल, बीच रिसॉर्ट या फॉरेन लोकेशन ही नहीं, बल्कि शादी में मेहमानों को ले जाने के लिए प्राइवेट वेडिंग चार्टर जेट्स भी बड़े परिवारों की पहली पसंद बन रहे हैं. देशभर के एविएशन सर्विस प्रोवाइडर्स की मानें तो, शादी के लिए प्राइवेट चार्टर बुकिंग में पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ोतरी देखी गई है, जो मॉर्डन इंडियन वेडिंग्स में प्रीमियम, पर्सनल और टाइम इफिशिएंट की डिमांड को दिखाता है.
चार्टर जेट्स की बढ़ती डिमांड
राजस्थान, गोवा, केरल से लेकर थाईलैंड, दुबई और यूरोप तक, भारतीय परिवार आज शादी को एक शानदार ट्रैवल एक्सपीरियंस बनाना चाहते हैं. ऐसे में प्राइवेट एविएशन सेक्टर एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम बनकर उभरा है, जहां बड़े वेडिंग ग्रुप्स के लिए लॉजिस्टिक्स को आसान बनाया जा रहा है. वहीं, ग्लोबल लेवल पर भी बिजनेस जेट्स अब सिर्फ कॉर्पोरेट नहीं, बल्कि इवेंट और लीजर ट्रैवल के लिए भी पसंद किए जा रहे हैं.
वेडिंग चार्टर की पॉपुलैरिटी
शादियां अचानक बदलते प्लान और देर रात तक चलने वाले फंक्शंस के लिए जानी जाती हैं. प्राइवेट चार्टर परिवारों को अपनी सुविधा के हिसाब से टाइम और इटिनरेरी बदलने की पूरी छूट देता है. इसके अलावा भीड़भाड़ वाले एयरपोर्ट की जगह प्राइवेट लाउंज (FBOs) का यूज़ बुजुर्गों, VIP मेहमानों और बड़े ग्रुप्स के लिए ट्रेवलिंग को बहुत आसान बना देता है. इतना ही नही, जैसलमेर, उदयपुर, काबिनी या लक्षद्वीप जैसे कई वेडिंग हॉटस्पॉट पर कम कमर्शियल फ्लाइट्स होती हैं. चार्टर जेट छोटे एयरपोर्ट पर भी उतर सकते हैं, जिससे लंबी रोड जर्नी से बचा जा सकता है. फिर कोविड के बाद से लोग कंट्रोल्ड और हाइजीनिक ट्रैवल को चुनना पसंद कर रहे हैं. ऐसे में चार्टर जेट्स में मिनिमल कॉन्टेक्ट, सैनिटाइजेशन और पर्सनल बैगेज हैंडलिंग जैसे फायदे भी मिलते हैं.
कस्टमाइज्ड ऑन-बोर्ड
कई फैमिली जेट में थीम्ड डेकोर, कस्टम कैटरिंग, म्यूज़िक और यहां तक कि प्री-वेडिंग शूट का भी अरेंजमेंट करवाते हैं. यानी फ्लाइट खुद एक सेलिब्रेशन स्पॉट बन जाती है. इसके अलावा एक ही परिवार के अलग-अलग शहरों में रहने वाले मैंबर्स के लिए कई जेट्स या मिड-साइज एयरक्राफ्ट बुक करके ट्रेवलिंग की जाती है. ऐसे में इस बढ़ती मांग से पायलट्स, क्रू, ग्राउंड स्टाफ, कैटरिंग और रिजॉर्ट सर्विसेस तक, हजारों नौकरियां बन रही हैं. कई चार्टर कंपनियां वेडिंग प्लानर्स और लक्जरी होटलों के साथ मिलकर पैकेज भी तैयार कर रही हैं.
यह भी पढ़ेंः रुपया फिर हुआ तेज़! कच्चे तेल की गिरावट ने दी ताकत, बाजार की उथल-पुथल के बीच Dollar में भी बढ़त
