GD Naidu Biopic: बॉलीवुड स्टार आर माधवन की अगली फिल्म का पोस्टर रिलीज हो चुका है. इसमें वो GD नायडू का रोल निभा रहे हैं. आप भी जानें कौन हैं जी डी नायडू जिनकी बायोपिक की हो रही है हर तरफ चर्चा.
29 October, 2025
GD Naidu Biopic: बायोपिक फिल्मों का क्रेज भारत में लगातार बढ़ रहा है. अब इस लिस्ट में एक और दमदार कहानी जुड़ने जा रही है. दरअसल, साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले आर माधवन एक बार फिर रीयल कैरेक्टर निभाते हुए बड़े पर्दे पर धूम मचाने की तैयारी में हैं. इस बार उन्होंने भारत के महान इन्वेंटर और इंजीनियर जीडी नायडू की कहानी को चुना है. फिल्म का टाइटल है G.D.N. है और हाल ही में मेकर्स ने इसका पहला लुक शेयर किया.

आर माधवन का लुक
मोशन पोस्टर में आर माधवन पूरी तरह जीडी नायडू के गेटअप में नजर आ रहे हैं. जीडी नायडू उर्फ गोपालस्वामी दोरीस्वामी नायडू एक ऐसे साधारण इंसान थे जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से इंडस्ट्रियल वर्ल्ड का नया चैप्टर लिखा था. भारत के एडिसन के नाम से पहचाने जाने वाले जीडी नायडू के किरदार को अब आर माधवन पर्दे पर उतारने वाले हैं. इस बायोपिक को कृष्णकुमार रामकुमार डायरेक्ट कर रहे हैं और इसकी कास्ट भी बेहद दमदार है. फिल्म में माधवन के अलावा सत्यराज, जयराम, प्रियामणि, दुशारा विजयन्, थांबी रामैया और विनय राय जैसे शानदार कलाकार लीड रोल में हैं. पहले खबरें थीं कि योगी बाबू भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे. हालांकि, अभी तक उनकी कास्टिंग को ऑफिशियल नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ेंः अब घर बैठे देखेंगे Ek Deewane Ki Deewaniyat, जानें किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी Harshvardhan Rane की फिल्म
म्यूजिक की जिम्मेदारी
G.D.N के म्यूजिक का जिम्मा गोविंद वसंथा संभाल रहे हैं. वहीं सिनेमैटोग्राफी कर रहे हैं अरविंद कमालनाथन. फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं वरगीस मूलन और विजय मूलन के साथ-साथ आर माधवन और सरिता माधवन. ये वही प्रोडक्शन टीम है जिसने पहले ‘रॉकेट्री – द नाम्बी इफेक्ट’ में साथ काम किया था. उस फिल्म ने ना सिर्फ ऑडियन्स के दिल जीते बल्कि 2022 में नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम किया.

बायोपिक की खासियत
GD Naidu का नाम शायद यंग जेनेरेशन ने ज्यादा न सुना हो, लेकिन तमिलनाडु से निकलकर उन्होंने देश में टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्री को नई पहचान दी थी. मोटर मशीनरी, इलेक्ट्रॉनिक और इंजीनियरिंग की दुनिया में उनका कॉन्ट्रीब्यूशन बहुत बड़ा है. जीडी नायडू की लाइफ में स्ट्रगल, जिद और कुछ कर दिखाने की शक्ति दिखती है और यही इस फिल्म की असली USP है. यही वजह है कि आर माधवन की फिल्म से फैन्स को काफी उम्मीदें हैं. फर्स्ट लुक देखकर अंदाजा लग जाता है कि ये प्रोजेक्ट सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि भारत के महान आविष्कारक को दिया गया सम्मान है. अब बस इंतजार है कि G.D.N की रिलीज का.
