Delhi Pollution Level: दिल्ली में 34 इलाके भारी प्रदूषण की चपेट में हैं. दिल्ली के 12 इलाकों में AQI का रेड अलर्ट जारी किया गया है, वहीं 22 इलाकों को ऑरेंज अलर्ट की रेंज में रखा गया है.
29 October, 2025
Delhi Pollution Level: हर साल की तरह इस बार भी ठंड आते ही राजधानी दिल्ली प्रदूषण की चपेट में आ गई. दीवाली के बाद से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए दिल्ली सरकार ने कृतिम वर्षा भी करवाई, लेकिन इसका कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ा. दिल्ली में 34 इलाके भारी प्रदूषण की चपेट में हैं. दिल्ली के 12 इलाकों में AQI का रेड अलर्ट जारी किया गया है, वहीं 22 इलाकों को ऑरेंज अलर्ट की रेंज में रखा गया है.
आज कितना है दिल्ली का एक्यूआई
आज सुबह दिल्ली का औसतन एक्यूआई 275 दर्ज किया गया है, जो बहुत खराब की श्रेणी में आता है. बता दें 300 से 400 के बीच के एक्यूआई में रेड अलर्ड जारी किया जाता है, जो कि बेहद गंभीर वायु गुणवत्ता के लिए है. वहीं ऑरेंज अलर्ट के एक्यूआई का रेंज 200 से 300 के बीच का है, जो बहुत खराब माना जाता है. इस एक्यूआई में लोगों को आंखों में जलन, सिरदर्द और खांसी की समस्या होने लगती है. इस समय दिल्ली में कोहरे और प्रदूषण का पतली चादर भी देखने को मिल रही है. बढ़ते एक्यूआई को देखते हुए दिल्ली सरकार भी तरह-तरह के प्रयास कर रही है. वहीं लोगों की समस्याएं भी बढ़ रही है.
राजधानी में कल हो सकती है Cloud Seeding, प्रदूषण कम करने के लिए सरकार का कदम
कहां कितनी प्रदूषित है हवा
दिल्ली के 12 इलाके रेड अलर्ट पर हैं, जिसमें सबसे ज़्यादा AQI वज़ीरपुर में 327, सिरी फ़ोर्ट में 326, रोहिणी-बवाना में 320, मुंडका में 315, विवेक विहार में 309, आरके पुरम में 308, आनंद विहार-आईटीओ में 307, द्वारका सेक्टर 8 में 302 और अशोक विहार व सोनिया विहार में 301 दर्ज किया गया. इन्हें बेहद खराब श्रेणी में रखा गया है. इसके अलावा 22 इलाके ऑरेंज AQI अलर्ट पर हैं.
इसके अलावा 22 इलाके ऑरेंज अलर्ट पर हैं. इनमें अलीपुर में 264, आया नगर में 223, बुराड़ी क्रॉसिंग में 283, मथुरा रोड में 250, डॉ. करणी शूटिंग रेंज में 268, IGI एयरपोर्ट पर 239, IHBAS दिलशाद गार्डन में 259, जहांगीरपुर में 293, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 290, लोधी रोड में 226, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 282, मंदिर मार्ग में 278, नजफगढ़ में 289, नरेला में 270, नेहरू नगर में 296, नॉर्थ कैंपस में 243 और ओखला फेज-2 में 274 शामिल हैं. इन इलाकों में AQI खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है.
कैसा रहेगा आज दिल्ली का मौसम
दिल्ली में ठंड दस्तक दे चुकी है. लोगों ने गर्म पानी से नहाना शुरू कर दिया है. हालांकि दिन में धूप निकलने के कारण ठंड का एहसास नहीं होता. आज की बात करें तो दिल्ली में अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस बने रहने की संभावना है. दिल्ली में फिलहाल बारिश होने के आसार नहीं हैं, लेकिन आज बादल छाए रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- Montha तूफान से बदला देश का मौसम, कई राज्यों में जारी हुआ अलर्ट; लोगों से की अपील
