Home Crime हरियाणा में हुई मॉब लिंचिंग की घटना, बीफ खाने के शक में प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर की गई हत्या

हरियाणा में हुई मॉब लिंचिंग की घटना, बीफ खाने के शक में प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर की गई हत्या

by Nishant Pandey
0 comment
Mob lynching incident took place in Haryana, migrant laborer beaten to death on suspicion of eating beef

Mob Lynching: हरियाणा के चरखी दादरी जिले में गोरक्षकों ने गोमांस खाने के शक में पश्चिम बंगाल के एक प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

31 August, 2024

Mob Lynching: हरियाणा के चरखी दादरी जिले में एक मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है. गोरक्षकों ने गोमांस खाने के शक में पश्चिम बंगाल के एक प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रवासी मजदूर की पहचान साबिर मलिक के रूप में हुई है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

बहाने से बुलाकर की गई हत्या

पुलिस के अधिकारी ने बताया कि गोमांस खाने के शक में आरोपियों ने पहले मलिक को खाली प्लास्टिक की बोतलें बेचने के बहाने दुकान पर बुलाया. इसके बाद आरोपियों ने पीट-पीटकर मलिक की हत्या कर दी. मलिक चरखी दादरी जिले के बंधरा गांव के पास एक झोपड़ी में रहता था. वह अपना गुजर-बसर करने के लिए कूड़ा-कचरा इकट्ठा करता था. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज किया है.

पहले भी हो चुकी है मॉब लिंचिंग की घटनाएं

बता दें कि हरियाणा में यह पहली मॉब लिंचिंग की घटना नहीं है. इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं. साल 2023 में हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई थी. इस घटना में राजस्थान के भरतपुर जिले के दो मुस्लिम युवकों एक कार में अगवा कर जला दिया गया था. वहीं, साल 2002 में भी हरियाणा के झज्जर शहर से कुछ दूर दुलिना में गाय की हत्या के शक में 5 लोगों को मार डाला गया था.

यह भी पढ़ें: Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पहुंचीं पहलवान विनेश फोगाट, कही सरकार की चिंता बढ़ाने वाली बात

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00