Haryana Assembly Elections 2024 : भारतीय निर्वाचन आयोग ने हरियाणा चुनाव की तारीख में बदलाव किया है. नई तारीख से संबंधित EC ने जानकारी साझा की है.
31 August, 2024
Haryana Assembly Elections 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी और अहम खबर सामने आ रही है. राज्य में मतदान की तारीख और चुनाव परिणाम की डेट में बदलाव किया है. अब हरियाणा की सभी 90 सीटों पर मतदान आगामी 5 अक्टूबर को होगा, जबकि परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा. पहले मतदान की तारीख 1 अक्टूबर और परिणाम की तारीख 4 अक्टूबर थी. छुट्टी, शनिवार-रविवार और गांधी जयंती का हवाला देते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भारतीय चुनाव आयोग से तारीख में बदलाव का अनुरोध करते हुए पत्र लिखा था.
हरियाणा में इस दिन होगी वोटिंग
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने हरियाणा के लिए मतदान दिवस को 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर, 2024 तक संशोधित किया है. इसके अनुसार, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना दिवस को 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर, 2024 तक संशोधित किया है. यह निर्णय बिश्नोई समुदाय के मतदान के अधिकार और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए लिया गया है, जिन्होंने अपने गुरु जम्भेश्वर की याद में आसोज अमावस्या उत्सव समारोह में भाग लेने की सदियों पुरानी प्रथा को बरकरार रखा है.

J&K में भी बदली चुनाव की तारीख
जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम के एक ही दिन 8 अक्टबूर, 2024 को घोषित किए जाएंगे. चुनाव आयोग की तरफ दी गई जानकारी के अनुसार, बड़ी संख्या में मतदान के अधिकार से काफी लोगों को दूर रहना पड़ सकता था. इसके अलावा चुनाव की तारीख से पहले और बाद में छु्ट्टियों के कारण आम लोग बाहर घूमने के लिए जा सकते थे, इससे कई लोग वोटिंग से वंचित रह सकते थे. वहीं, जम्मू-कश्मीर में इस बार तीन चरणों में चुनाव होगा. पहला चरण 18 सितंबर, दूसरा चरण 25 सितंबर और तीसरे चरण की वोटिंग 1 अक्टूबर, 2024 होना है. लेकिन अब चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर की जगह 8 अक्टूबर आएंगे.
लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें रहिए: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरें, Top Hindi News Channel, हर पल आपके साथ
