72 IAS और 121 RAS के तबादले
राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार ने राज्य के प्रशासनिक ढांचे में पहला बड़ा फेरबदल करते हुए 72 IAS और राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के 121 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। राज्य के कार्मिक विभाग की तरफ से देर रात इस बारे में आदेश जारी किया गया है।
इस लिस्ट के अनुसार चुरू के जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग को मुख्यमंत्री का संयुक्त सचिव और केकड़ी के जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को आयुक्त मिड डे मील की जिम्मेदारी दी गई है
इसके साथ ही 33 जिलों में नए कलेक्टर नियुक्त किए गए है। राजस्थान में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो चुका है और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्मिक विभाग और गृह विभाग की जिम्मेदारी मिलने के दूसरे दिन ही राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
