Thamma Trailer: आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. लेकिन ट्रेलर से ज्यादा श्रद्धा कपूर की चर्चा हो रही है.
27 September, 2025
Thamma Trailer: मैड्डॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स मे नई एंट्री हो रही है. हाल ही में उनकी फिल्म ‘थामा’ का ट्रेलर धूमधाम से लॉन्च किया गया. इस इवेंट में फिल्म के लीड स्टार आयुष्मान खुराना मौजूद रहे. हालांकि, उनकी को-स्टार रश्मिका मंदाना इस वक्त मिलान फैशन वीक में हैं, इसलिए वो ट्रेलर लॉन्च का हिस्सा नहीं बन पाईं. लेकिन लोगों को असली सरप्राइज तब मिला जब ‘स्त्री’ यानी श्रद्धा कपूर ने ‘थामा’ के ट्रेलर लॉन्च में ग्रैंड एंट्री ली.

श्रद्धा की एंट्री
‘थामा’ के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर फैन्स का मिक्स रिएक्शन मिल रहा है. जहां कई लोग फिल्म की स्टोरी को लेकर निराश दिखे, तो किसी को स्पेशल इफेक्ट्स वीक नज़र आए. हां, मगर इन सबके बीच ‘थामा’ के ट्रेलर लॉन्च पर श्रद्धा कपूर की मौजूदगी ने सबका दिल जीत लिया. लाल रंग की साड़ी और क्लासिक चोटी में उनकी झलक ने नेटिज़न्स को मीना कुमारी की याद दिला दी.
ट्रेलर की झलक
ट्रेलर की शुरुआत होती है रश्मिका मंदाना से, जो नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को बेताल बताती हैं. लेकिन बेताल बगावत कर देता है, खून पीता है और अपनी फौज बनाने लगता है. बेताल को रोकने के लिए उसे बंद कर दिया जाता है. सालों बाद आयुष्मान खुराना उसका पता लगाते हैं, लेकिन वो खुद भी बेताल बन जाते हैं. उनके कैरेक्टर की सबसे बड़ी ट्रेजेडी ये दिखाई गई कि अब वो अपनी लाइफ, सपनों और राजमा-चावल जैसे छोटे-छोटे आनंद से हमेशा के लिए दूर हो जाता है.

यह भी पढ़ेंःवीकेंड होगा फुल धमाल, OTT पर दस्तक दे चुकी हैं Dhadak 2 से लेकर Son Of Sardar 2 तक कई मज़ेदार फिल्में
फैन्स का रिएक्शन
‘थामा’ का ट्रेलर देखने के बाद लगता है कि इसके प्लॉट और इफेक्ट्स में दम नहीं है. इसके अलावा फिल्म के ट्रेलर में बहुत कुछ दिखने के बावजूद कुछ भी नया और स्ट्रॉन्ग नहीं है. हां, मगर आयुष्मान खुराना की कॉमिक टाइमिंग एक बार फिर दिल जीत रही है. उनका राजमा चावल वाला डायलॉग सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया. वहीं, श्रद्धा कपूर की दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस और ट्रेडिशनल लुक ने भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा.

स्त्री की छाया
साल 2018 में रिलीज हुई ‘स्त्री’ ने ऑडियन्स को हंसी और डर का शानदार कॉम्बिनेशन दिया था. तब से मैड्डॉक फिल्म्स यूनिवर्स की हर फिल्म से उम्मीदें दोगुनी हो चुकी हैं. ‘थामा’ से भी यही उम्मीद थी कि ये ‘स्त्री’ का जादू रीक्रिएट करेगी, लेकिन फिलहाल ट्रेलर देखकर ऐसा नहीं लगता. वैसे, फिल्म का असली टेस्ट बॉक्स ऑफिस पर होगा. ये फिल्म इसी साल दीवाली पर यानी 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा मूवी में परेश रावल भी हैं.
यह भी पढ़ेंः OG बनी 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर ओपनर, Pawan Kalyan ने तोड़ दिया अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 का भी रिकॉर्ड
