Movies on Indian Force: अगर आप भी सनी देओल की अपकमिंग फिल्म बॉर्डर को सिनेमाघरों में देखने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो उससे पहले ये 5 बॉलीवुड मूवीज़ देख डालें. इन फिल्मों में आपको इंडियन फोर्स का असली दम दिखेगा.
17 January, 2026
Movies on Indian Force: अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनी सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. यानी गणतंत्र दिवस पर सनी देओल की फिल्म एक बार फिर लोगों के दिलों को देशभक्ति के जज्बे से भरने वाली है. इस फिल्म में सनी के अलावा वरुण धवन, सोनम बाजवा, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी और मोना सिंह जैसे एक्टर्स भी हैं. ऐसे में अगर आप ‘बॉर्डर 2’ देखने का मन बना रहे हैं, तो उससे पहले इंडियन फोर्स पर बनीं ये 5 बॉलीवुड मूवीज़ देख डालिए. ये सभी फिल्में हमारे जवानों की वीरता को सलाम करती हैं.

बॉर्डर
1997 में रिलीज़ हुई सदाबहार क्लासिक मूवी बॉर्डर अगर आपने नहीं देखी तो, टाइम मिलते ही देख डालिए. बॉर्डर 2 इसी ब्लॉकबस्टर का सीक्वल है. जे.पी. दत्ता की ये मास्टरपीस आज भी रोंगटे खड़े कर देती है. 1971 की लोंगेवाला वॉर पर बेस्ड इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी ने मुट्ठी भर जवानों के साथ पाकिस्तानी सेना के छक्के छुड़ा दिए थे. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ जैसे स्टार्स भी हैं. फिल्म के गाने और डायलॉग आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं.

शेरशाह
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह साल 2021 में रिलीज़ हुई थी. ये कैप्टन विक्रम बत्रा की अमर कहानी है जिन्होंने कारगिल वॉर में देश के लिए अपनी जान दे दी थी. सिद्धार्थ ने उनका किरदार निभाकर सबका दिल जीत लिया. वहीं, कियारा ने फिल्म में विक्रम की मंगेतर डिंपल चीमा का रोल किया है. ये फिल्म सिर्फ वॉर के बारे में नहीं है, बल्कि देशप्रेम, फर्ज और बलिदान की एक बहुत इमोशनल कहानी है.

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
विक्की कौशल को बड़ा स्टार बनाने वाली फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक साल 2019 में रिलीज़ हुई थी. आज भी हाउ इज द जोश, डायलॉग ट्रेंड में रहता है. मेजर विहान सिंह शेरगिल बनकर विक्की कौशल ने ऐसा बेहतरीन काम किया कि उन्हें इस रोल के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया. फिल्म की कहानी भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर बेस्ड थी, जिसे आदित्य धर ने डायरेक्ट किया था.

ऑपरेशन वैलेंटाइन
साल 2024 में रिलीज़ हुई फिल्म ऑपरेशन वैलेंटाइन भी इस लिस्ट का हिस्सा है. सच्ची घटनाओं से इंस्पायर ये फिल्म इंडियन एयर फोर्स की बहादुरी की कहानी कहती है. वरुण तेज ने इसमें विंग कमांडर अर्जुन उर्फ रुद्र देव का रोल किया है. फिल्म में न सिर्फ वॉर के शानदार सीन्स हैं, बल्कि ये उन फाइटर पायलट्स की लाइफ को करीब से दिखाती है, जो हर पल मौत के साये में रहकर देश की रक्षा करते हैं.

भुज द प्राइड ऑफ इंडिया
अभिषेक दुधैया के डायरेक्शन में बनी फिल्म भुज द प्राइड ऑफ इंडिया साल 2021 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में अजय देवगन, नोरा फतेही, एमी विर्क, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, परिणीति चोपड़ा और शरद केलकर जैसे एक्टर्स लीड रोल में हैं. ये फिल्म साल 1971 में हुई इंडिया-पाकिस्तान वॉर पर बेस्ड है. आप इस फिल्म को भी बॉर्डर 2 से पहले देख सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः AI का गजब कमाल! अगर 80 के दशक में बनती Dhurandhar, तो कुछ ऐसी होती Amitabh-Vinod की टक्कर
