Best Movies For College Life : ज्यादातर लोगों ने अपनी कॉलेज लाइफ को खूब एन्जॉय किया है. लेकिन कॉलेज से निकलकर लोग उन दिनों को याद करते हैं. ऐसे में बॉलीवुड की ये फिल्में आपको उन दिनों की याद फिर से ताजा कर देंगी.
Best Movies For College Life : हर साल की तरह इस साल भी हजारों बच्चों ने कॉलेज पास कर लिया है. इस दौरान ज्यादातर लोगों ने अपनी कॉलेज लाइफ को खूब एन्जॉय किया है. लेकिन जब वो कॉलेज से निकल जाते हैं तो वह उन दिनों को खूब याद करते हैं. अगर आप भी अपने कॉलेज लाइफ को मिस कर रहे हैं तो बॉलीवुड की ये फिल्में आपके पुरानी यादों को फिर से ताजा कर देंगी. ये फिल्में आपको आपके कॉलेज टाइम में लेकर जाएंगी और आपका मूड फ्रेश कर देंगी.
कुछ कुछ होता है

इन फिल्मों की लिस्ट में शाहरुख खान की फिल्म कुछ कुछ होता है का पहला नाम है. यह फिल्म उस समय की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी. इस फिल्म के साथ ही करण जौहर ने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था. इस फिल्म की कहानी 3 दोस्तों की है जोएक-दूसरें से प्यार करता हैं. फिल्म के बीच में कई मुश्किलें भी आती हैं लेकिन लास्ट में सब कुछ सही हो जाता है.
3 इडियट्स

आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी की फिल्म ने लोगों का खूब मनोरंजन किया है. फिल्म ने लोगों को हंसाने के साथ खूब रुलायी भी है. 3 इडियट्स भी कॉलेस के जवन पर बनी बेहद शानदार मूवी हैं. इस फिल्म को आज भी लोग देखते हैं तो उन्हें अपने कॉलेज के दिनों की याद आ जाती है. राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म थी.
यह भी पढ़ें: बनने वाले थे चंपक लाल, बन गए जेठालाल, TMKOC ने नहीं लिया होता ये फैसला तो कैसे मिल पाता आपको अपना फेवरेट किरदार
2 स्टेट्स

अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 2 स्टेट्स को भी लोगों का खूब प्यार मिला था. यह फिल्म ऐसे दो IIM स्टूडेंट्स के ऊपर बनी थी जिन्हें कॉलेज में प्यार हो जाता है. यह फिल्म दो अलग-अलग राज्यों के बीच के प्यार और टकरार को दिखाया गया है. बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा कमाई करने में सफल रही थी.
मैं हूं ना

फिल्म मैं हूं ना में शाहरुख खान ने खास रोल निभाया था. ये उनकी सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में से एक है. इस फिल्म की कहानी में आपको हर उस फ्लेवर का स्वाद मिलेगा जो आपको कॉलेज लाइफ में करना चाहिए. इस फिल्म के गाने भी लोगों को खूब पसंद आते हैं. फराह खान ने इस फिल्म के साथ निर्देशन की दुनिया में अपने कदम रखा था.
स्टूडेंट ऑफ द ईयर

इस लिस्ट में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर का नाम भी शामिल है. इस फिल्म से आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन ने अपना डेब्यू किया था. कॉलेज छात्रों को ये फिल्म अपने कॉलेज के दिनों की याद दिलाती है.
यह भी पढ़ें:Sunjay Kapur Death : Karisma Kapoor के एक्स हसबैंड संजय कपूर का हुआ निधन, ये है मौत की वजह