Bill Gates In Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: बिल गेट्स “क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2” में एक कैमियो के ज़रिए भारतीय टेलीविजन पर अपनी शुरुआत करने वाले हैं, इसकी पुष्टि खुद स्मृति ईरानी ने की है और इसे एक “ऐतिहासिक क्षण” बताया है.
23 October, 2025
Bill Gates In Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: भारतीय टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में बहुत ही बड़ा मोड़ आने वाला है. स्मृति ईरानी के इस खास टीवी शो अब माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और अरबपति बिल गेट्स की एंट्री होने वाली है. बिल गेट्स “क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2” में एक कैमियो के जरिए भारतीय टेलीविजन पर अपनी शुरुआत करने वाले हैं. इसकी पुष्टि खुद स्मृति ईरानी ने की है और इसे एक “ऐतिहासिक क्षण” बताया है.
तुलसी से इस विषय पर बात करेंगे बिल गेट्स
स्टार प्लस के कार्यक्रम के नए रिलीज हुए प्रोमो में ईरानी की तुलसी विरानी वीडियो कॉल पर किसी से बात करती हुई दिखाई दे रही हैं. वह अपने ख़ास अंदाज़ में “जय श्री कृष्णा” कहती हैं, जिसका जवाब दूसरी तरफ से कॉल करने वाला भी देता है. तुलसी कहती हैं, “यह जानकर बहुत अच्छा लग रहा है कि आप अमेरिका से सीधे मेरे परिवार से जुड़ रहे हैं. हम आपका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.”

इसके बाद प्रोमो में उन्हें सीधे कैमरे में देखते हुए और दर्शकों से बात करते हुए दिखाया जाता है. तुलसी फिर कहती हैं “आप सोच रहे होंगे कि अमेरिका से सीधे विरानी परिवार से कौन जुड़ने वाला है. कृपया इंतजार करें.” रिपोर्टों के अनुसार, गेट्स मातृ एवं नवजात शिशु स्वास्थ्य और सामाजिक मुद्दों के साथ-साथ इस दिशा में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के प्रयासों पर भी बात करेंगे.
यह भी पढ़ें- Deepika Padukone और Ranveer Singh की लाडली पर बॉलीवुड ने लुटाया प्यार, सोनम कपूर और प्रियंका चोपड़ा भी हईं फिदा
पहली बार भारतीय शो नजर आएंगे गेट्स
अमेरिकी शो “द बिग बैंग थ्योरी” में कैमियो के बाद गेट्स का यह दूसरा और पहला भारतीय शो होगा. ईरानी ने एक साक्षात्कार में बताया, “यह भारतीय मनोरंजन जगत में एक ऐतिहासिक क्षण है… बहुत लंबे समय से, महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य मुख्यधारा की बातचीत से दूर रहा है. यह पहल इसे बदलने की दिशा में एक सशक्त कदम है.” उन्होंने आगे कहा, “दुनिया की सबसे सम्मानित वैश्विक आवाजों में से एक को भारतीय टेलीविजन के सबसे प्रभावशाली कहानीकारों में से एक के साथ लाना एक सहयोग से कहीं बढ़कर है, यह एक जन आंदोलन की शुरुआत है, जो जागरूकता, सहानुभूति और कार्रवाई पर आधारित एक जन आंदोलन है.”
स्टार प्लस पर उपलब्ध है शो
फेमस टीवी शो का लेटेस्ट एपिसोड स्टार प्लस पर रात 10:30 बजे आता है और जियोहॉटस्टार पर भी उपलब्ध है. इस शो की लीड एक्ट्रेस पूर्व मंत्री स्मृति ईरानी हैं. इसका पहला सीजन जुलाई 2000 से 2008 तक चला था. शो की डिमांड को देखते हुए इसे फिर से लाया गया.
यह भी पढ़ें- आयुष्मान-रश्मिका की Thamma ने किया कमाल, ग्रैंड ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर छा गई मैडॉक की हॉरर-कॉमेडी फिल्म
