Home मनोरंजन Shahrukh का चार्म या Salman का स्वैग, किसका होगा 2026 का साल; होश उड़ाने के लिए Dhurandhar भी तैयार

Shahrukh का चार्म या Salman का स्वैग, किसका होगा 2026 का साल; होश उड़ाने के लिए Dhurandhar भी तैयार

by Preeti Pal
0 comment
Shahrukh का चार्म या Salman का स्वैग, किसके नाम होगा 2026 का साल; होश उड़ाने के लिए Dhurandhar भी तैयार

Upcoming Movie in 2026: नया साल मूवी लवर्स के लिए भी एंटरटेनमेट की भरमार ला रहा है. इस साल सलमान की ‘गलवान’ से लेकर शाहरुख की ‘किंग’ जैसी कई बड़ी फिल्में रिलीज़ हो रही हैं.

03 January, 2026

Upcoming Movie in 2026: बीते कई साल बॉलीवुड के लिए कुछ खास नहीं रहे. हालांकि, 2025 में छावा, सैयारा और धुरंधर जैसी फिल्मो की सक्सेस के बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर लोग फिर से भरोसा करने लगे हैं. यही वजह है कि फैंस 2026 को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. लोगों के साथ-साथ मूवी मेकर्स को उम्मीद है कि ये साल बॉक्स ऑफिस के लिए किस्मत बदलने वाला हो सकता है. बड़े बजट की फिल्में, सुपरस्टार्स की वापसी और सुपरहिट फ्रेंचाइजी के नए पार्ट इस साल को इंडियन सिनेमा के इतिहास का सबसे शानदार साल बनाने के लिए तैयार हैं. ऐसे में आपसे कोई बड़ी फिल्म मिस ना हो जाए, इसलिए 2026 में रिलीज़ होने वाली बिग मूवीज़ की लिस्ट लाए हैं.

Dhurandhar
Dhurandhar

धुरंधर 2

साल 2026 में लोगों को सबसे ज्यादा इंतज़ार आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर 2’ का है. 5 दिसंबर, 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ हुए इसके पहले पार्ट ने भारत में ही 800 करोड़ रुपये के आस-पास का बिजनेस कर लिया है. इसके अलावा दुनियाभर में धुरंधर 11,000 करोड़ के पार हो चुकी है. अब ‘धुरंधर 2’ की भी शूटिंग पूरी हो चुकी है. ये फिल्म 19 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होगी. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि रणवरी सिंह की ये फिल्म ओपनिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

रामायण

रणबीर कपूर ‘एनिमल’ की सक्सेस के बाद ‘रामायण’ के साथ बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक मानी जा रही है. इस बिग बजट मूवी में साई पल्लवी, केजीएफ स्टार यश, सनी देओल, रवि दुबे, लारा दत्ता और रकुल प्रीत सिंह जैसे स्टार्स भी हैं. रणबीर की रामायण इसी साल दीवाली के मौके पर रिलीज़ होने वाली है.

यह भी पढ़ेंः Sequel से पहले सिनेमाघरों में फिर लौटी Dhurandhar! जानें कंट्रोवर्सी पर मेकर्स ने क्यों लिया इतना बड़ा फैसला

लव एंड वॉर

‘रामायण’ से पहले रणबीर कपूर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में अपनी पत्नी आलिया भट्ट के साथ दिखाई देंगे. रणबीर और आलिया के अलावा इस फिल्म में विक्की कौशल भी नज़र आएंगे. 14 अगस्त को रिलीज़ होने वाली ये फिल्म एक रोमांटिक-थ्रिलर ड्रामा होगी. खबर है कि ‘धुरंधर’ की देखा-देखी संजय लीला भंसाली भी अपनी फिल्म को दो पार्ट्स में रिलीज़ करेगे.

किंग

शाहरुख खान के फैंस के लिए ‘किंग’ उनका सबसे बड़ा गिफ्ट होने वाली है. 2023 में ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी हिट फिल्में देने के बाद, शाहरुख एक बार फिर सिद्धार्थ आनंद के साथ हाथ मिला रहे हैं. हालांकि इसकी रिलीज डेट अभी कन्फर्म नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि किंग इसी साल क्रिसमस पर रिलीज़ हो सकती है. ‘किंग’ में शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान और दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में हैं.

बैटल ऑफ गलवान

सलमान खान भी 2026 में अपने फैंस के लिए पार्टी का इंतज़ाम कर चुके हैं. वो अपनी नई फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ के साथ लोगों में देशभक्ति का जोश भरने आ रहे हैं. रीयल वॉर पर बेस्ड इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. सलमान की ये फिल्म 17 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

बॉर्डर 2

2026 ‘वॉर मूवीज’ का साल होने वाला है. श्रीराम राघवन की ‘इक्कीस’ के बाद सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ आएगी. इस वॉर फिल्म में सनी के साथ वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे. सनी की ये मचअवेटिड मूवी 23 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज़ हो रही है. वैसे ‘बॉर्डर 2’ के बाद सनी देओल ‘लाहौर 1947’ जैसी बड़ी फिल्म में प्रीति जिंटा के साथ दिखाई देंगे.

फ्रेंचाइजी

अब बात करें फ्रेंचाइज़ी फिल्मों की तो, रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 3’ 27 फरवरी को रिलीज़ होने वाली है. अजय देवगन भी 2 अक्टूबर को ‘दृश्यम 3’ के साथ ऑडियन्स का दिमाग घुमाने आ रहे हैं. वहीं, बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार दिसंबर में ‘वेलकम टू द जंगल’ के साथ कॉमेडी का तड़का लगाएंगे. रजनीकांत की ‘जेलर 2’ भी इसी साल जून के महीने में धमाका करने के लिए तैयार है.

पैन इंडिया फिल्म

बॉलीवुड के अलावा साउथ से भी प्रभास की ‘द राजा साब’ और ‘स्पिरिट’, यश की ‘टॉक्सिक’ और राम चरण की ‘पेद्दी’ जैसी पैन-इंडिया फिल्में भी हिंदी ऑडियन्स का दिल जीतने की तैयारी में हैं. इतनी बड़ी-बड़ी फिल्मों का लाइनअप देखने के बाद उम्मीद की जा सकती है कि 2026 बॉलीवुड के लिए गोल्डन ईयर बन सकता है.

यह भी पढ़ेंः पहली बार Akshay Kumar और Rani Mukerji की जोड़ी मचाएगी धमाल, इस बिग फ्रेंचाइज़ी में दिखेगा स्टार पावर का दम

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?