Home मनोरंजन पहली बार Akshay Kumar और Rani Mukerji की जोड़ी मचाएगी धमाल, इस बिग फ्रेंचाइज़ी में दिखेगा स्टार पावर का दम

पहली बार Akshay Kumar और Rani Mukerji की जोड़ी मचाएगी धमाल, इस बिग फ्रेंचाइज़ी में दिखेगा स्टार पावर का दम

by Preeti Pal
0 comment
पहली बार Akshay Kumar और Rani Mukerji की जोड़ी मचाएगी धमाल, इस बिग फ्रेंचाइज़ी में दिखेगा स्टार जोड़ी का दम

Akshay Kumar-Rani Mukerji: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और रानी मुखर्जी पहली बार किसी फिल्म में साथ काम करने वाले हैं. दोनों की जोड़ी हिट फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा बनकर ऑडियन्स को एंटरटेन करेगी.

03 January, 2026

Akshay Kumar-Rani Mukerji: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और दमदार एक्ट्रेस रानी मुखर्जी पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. ये जबरदस्त खबर ‘ओह माय गॉड’ (OMG) फ्रेंचाइजी के फैंस को और एक्साइटेड कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के तीसरे पार्ट यानी ‘OMG 3’ के लिए मेकर्स ने रानी मुखर्जी को साइन कर लिया है. ये खबर इसलिए भी खास है क्योंकि अक्षय कुमार और रानी मुखर्जी अपने लंबे करियर में पहली बार एक साथ काम करने वाले हैं.

फिल्म की कहानी

‘ओह माय गॉड’ सीरीज अपने सोशल मैसेज देने वाली स्टोरीज़ के लिए जानी जाती है. पहले पार्ट में धर्म के नाम पर होने वाले पाखंड को दिखाया गया था. दूसरे में सेक्स एजुकेशन जैसे सीरियस सब्जेक्ट पर बात की गई. अब ‘OMG 3’ में मेकर्स ने लड़कियों से जुड़े बड़े और सेंसिटिव मुद्दे को उठाने का फैसला किया है. सोर्सेस से पता चला है कि फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है और ये एक ऐसे सब्जेक्ट पर बेस्ड है जो आज के टाइम की सबसे बड़ी जरूरत है. रानी मुखर्जी का कैरेक्टर फिल्म में कोई छोटा-मोटा कैमियो नहीं होगा, बल्कि वो फिल्म की जान होंगी. उन्हीं के किरदार के जरिए समाज में लड़कियों की स्थिति और उनसे जुड़ी एक बड़ी समस्या को स्क्रीन पर दिखाया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः New Year के पहले वीकेंड पर OTT का धमाका, रिलीज हुईं 5 बड़ी फिल्में और सीरीज

इस साल होगी शूटिंग

अक्षय कुमार और रानी मुखर्जी के साथ ‘OMG 3’ को लेकर बातचीत पूरी हो चुकी है. अमित राय, जिन्होंने ‘OMG 2’ को डायरेक्ट किया था, वही पार्ट 3 की भी कमान संभालेंगे. फिल्म की शूटिंग 2026 के पहले 3 महीनों यानी जनवरी से मार्च के बीच शुरू होने की उम्मीद है. वहीं, मेकर्स का मानना है कि ‘मर्दानी’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं रानी इस सीरियस सोशल सब्जेक्ट को शानदार तरीके से दिखाने के लिए बेस्ट च्वॉइस हैं.

बाकी प्रोजेक्ट्स

वर्कफ्रंट की बात करें तो रानी मुखर्जी जल्द ही अपने प्रोडक्शन यशराज फिल्म्स की ‘मर्दानी 3’ में नज़र आएंगी. वहीं, अक्षय कुमार के पास फिल्मों की लंबी लाइन है. वो जल्द ही प्रियदर्शन की हॉरर-कॉमेडी ‘भूत बंगला’, ‘हैवान’ और मल्टी-स्टारर फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आएंगे. बात करें ‘OMG 3’ की तो इसमें अक्षय एक बार फिर भगवान के दूत जैसे ही किसी बड़े रोल में दिखाई दे सकते हैं. फैंस अब अक्षय कुमार और रानी मुखर्जी की धमाकेदार जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं.

यह भी पढ़ेंः Sequel से पहले सिनेमाघरों में फिर लौटी Dhurandhar! जानें कंट्रोवर्सी पर मेकर्स ने क्यों लिया इतना बड़ा फैसला

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?