Home मनोरंजन Filmfare Award 2025 Winners : इस साल लापता लेडीज के नाम रही Filmfare की शाम, इन सितारों के नाम भी सजा ताज; देखें लिस्ट

Filmfare Award 2025 Winners : इस साल लापता लेडीज के नाम रही Filmfare की शाम, इन सितारों के नाम भी सजा ताज; देखें लिस्ट

by Live Times
0 comment
Filmfare Award 2025 Winners

Filmfare Award 2025 Winners : 70वें Filmfare Award की शाम सितारों ने महफिल सजाई. पिछले साल की तरह इस साल भी इसका आयोजन गुजरात में ही हुआ. इस दौरान कई सितारों ने अवॉर्ड अपने नाम किए.

Filmfare Award 2025 Winners : फिल्मफेयर इस साल 70 साल का हो गया है. इस सफर में कई सितारों औ फिल्मों ने श्रेष्ठ पुरस्कार अपने नाम किए हैं. हर साल की तरह इस साल भी कई फिल्मों और कलाकारों को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया है. इसका आयोजन इस साल गुजरात में किया गया था. इस साल पूरी तरह से लापता लेडीज का जलवा कायम रहा है. इस आर्टिकल के जरिए आपको बताएंगे कि इस साल किसने कौन सा पुरस्कार जीता है.

इन सितारों ने जीता अवॉर्ड

इस आयोजन में साल 2024 में आई कुछ फिल्मों को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया. इतना ही नहीं यह शाम आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ के नाम रही, जिसने कुल 13 अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. इसके अलावा अभिषेक बच्चन को बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू के 25 सालों बाद अपना पहला ‘बेस्ट एक्टर’ फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. उन्हें ये अवॉर्ड शूजित सिरकार की ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ के लिए मिला. हालांकि, एक्टर ने इससे पहले 3 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स ‘बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर’ के तौर पर अपने नाम किए हैं.

कार्तिक आर्यन ने जीता पहला अवॉर्ड

इस साल चॉक्लेट बॉय कार्तिक आर्यन ने भी अपना पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता. उन्हें यह पुरस्कार फिल्म ‘चंदू चैम्पियन’ के लिए दिया गया. उनके पास इससे पहले साल 2023 में आई ‘भूल भुलैया 2’ के लिए मौका था. वहीं आलिया भट्ट को फिल्म ‘जिगरा’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है.

देखें किनको मिला कौन सा अवॉर्ड

  • बेस्ट फिल्म – लापता लेडीज
  • बेस्ट डायरेक्टर- किरण राव (लापता लेडीज)
  • बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स – शूजित सिरकार (आई वॉन्ट टू टॉक)
  • बेस्ट एक्टर इन अ लीडिंग रोल (मेल) – अभिषेक बच्चन (आई वॉन्ट टू टॉक), कार्तिक आर्यन (चंदू चैम्पियन)
  • बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स – राजकुमार राव (श्रीकांत)
  • बेस्ट एक्टर इन अ लीडिंग रोल (फीमेल) – आलिया भट्ट (जिगरा)
  • बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स – प्रतिभा रांटा (लापता लेडीज)
  • बेस्ट एक्टर इन अ सपोर्टिंग रोल (मेल) – रवि किशन (लापता लेडीज)
  • बेस्ट एक्टर इन अ सपोर्टिंग रोल (फीमेल) – छाया कदम (लापता लेडीज)
  • बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल – अरिजीत सिंह (लापता लेडीज)
  • बेस्ट लिरिक्स – प्रशांत पांडे (सजनी, लापता लेडीज)
  • बेस्ट म्यूजिक एल्बम – राम सम्पत (लापता लेडीज)
  • बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल – मधुबंती बाग्ची (आज की रात, स्त्री2)
  • लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड – जीनत अमान, श्याम बेनेगल
  • सिने आइकॉन – दिलीप कुमार, नूतन, मीना कुमारी, काजोल, श्रीदेवी, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, रमेश सिप्पी(शोले), बिमल रॉय, शाहरुख खान, करण जौहर
  • बेस्ट डेब्यू मेल – लक्ष्य लालवानी (किल)
  • बेस्ट डेब्यू फीमेल – नितांशी गोयल (लापता लेडीज)
  • बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर – कुणाल खेमू (मडगांव एक्सप्रेस) , आदित्य सुहास जमभाले  (आर्टिकल 370)
  • बेस्ट सिनेमैटोग्राफी – रफी महमूद (किल)
  • बेस्ट स्टोरी – आदित्य धर, मोनल ठक्कर (आर्टिकल 370)
  • बेस्ट स्क्रीनप्ले – स्नेहा देसाई (लापता लेडीज)

यह भी पढ़ें: 8 घंटे की शिफ्ट पर आया Deepika Padukone का बयान, मेल एक्टर्स पर साधा निशाना; इन फिल्मों से हुई बाहर

  • बेस्ट कॉस्ट्यूम – दर्शन जलन (लापता लेडीज)
  • बेस्ट कोरियोग्राफी – बॉस्को सीजर (तौबा-तौबा, बैड न्यूज)
  • बेस्ट वीएफएक्स – रीडिफाइन (मुंज्या)
  • बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर – राम सम्पत (लापता लेडीज)
  • बेस्ट साउंड डिजाइन – सुभाष साहो (किल)
  • बेस्ट एक्शन – सीयंग ओह, परवेज शेख (किल)
  • बेस्ट एडिटिंग – शिवकुमार वी पानेकर (किल)
  • बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले – रितेश शाह, तुषार शीतल जैन (आई वॉन्ट टू टॉक)
  • बेस्ट डायलॉग – स्नेहा देसाई (लापता लेडीज)
  • बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन – मयूर शर्मा (किल)

यह भी पढ़ें: 8 घंटे की शिफ्ट पर आया Deepika Padukone का बयान, मेल एक्टर्स पर साधा निशाना; इन फिल्मों से हुई बाहर

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?