Harshvardhan Rane To Be Part Of Force Franchise: Ek Deewane Ki Deewaniyat ने बॉक्स ऑफिर पर धमाल मचा दिया है जिसके बाद से Harshvardhan को बड़े फिल्मस के ऑफर मिल रहे हैं.
Harshvardhan Rane To Be Part Of Force Franchise: बॉलीवुड में कई ऐसे बाहरी कलाकार हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. इनमें Harshvardhan Rane का नाम भी शामिल है. हाल ही में उनकी फिल्म Ek Deewane Ki Deewaniyat ने बॉक्स ऑफिर पर धमाल मचा दिया है. 25 करोड़ की बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर से 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. अब हर्षवर्धन राणे उस सुपरस्टार के साथ एक्शन फिल्म करने जा रहे, जिनसे पहली बार वो डिलीवरी बॉय के तौर पर मिले थे. जी हां हम बात कर रहे हैं John Abraham की. बता दें कि पॉपुलर एक्शन फ्रैंचाइज Force 3 में हर्षवर्धन को कास्ट कर लिया गया है. इसे लेकर खुद हर्षवर्धन राणे ने जानकारी दी है.
इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
हर्षवर्धन राणे ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में उन्होंने महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर की एक फोटो शेयर की. इसके कैप्शन में ही उन्होंने ‘फोर्स 3’ से जुड़ने का एलान किया है. अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने एक खबर की हेडलाइन शेयर की और लिखा कि जॉन अब्राहम ने फोर्स फ्रैंचाइज को आगे बढ़ाने के लिए हर्षवर्धन राणे को लॉक किया.
हर्षवर्धन ने आगे लिखा कि इस वक्त मैं सिर्फ जॉन सर जैसे फरिश्ते का शुक्रिया अदा कर सकता हूं. ऊपरवाले का भी दिल से धन्यवाद, जो ये सब कर रहा है. इसकी शूटिंग शुरू करने को लिए मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं जो मार्च 2026 से शुरू होगी. (शूट शुरू होने तक इससे ज्यादा कोई और डिटेल नहीं.

किस रोल में आएंगे नजर
इस पोस्ट के साथ हर्षवर्धन ने इस बात की जानकारी तो दे दी कि वह कब से शूटिंग शुरू कर रहे हैं लेकिन उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है कि वह किस रोल में नजर आने वाले हैं. यहां पर बता दें कि भले ही फोर्स फ्रैंचाइज में जॉन कॉन्स्टेन्ट हों लेकिन विलेन हमेशा बदलता रहता है.
इसके पहले कौन रहा है फोर्स का हिस्सा
बता दें कि पहली ‘फोर्स’ में जॉन के सामना विद्युत जामवाल से हुआ था. वहीं, ‘फोर्स 2’ में वो ताहिर राज भसीन से भिड़े. इसलिए ये उम्मीद जताई जा रही है कि ‘फोर्स 3’ में हर्षवर्धन विलन के रोल में दिखेंगे. हालांकि मेकर्स की ओर से अब तक इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है.
हर्षवर्धन राणे का करियर
हर्षवर्धन राणे को ‘सनम तेरी कसम’ फिल्म से पॉपुलैरिटी मिली है. इसके बाद से उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म एक दीवाने की दीवानियत ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी वो जॉन अब्राहम के साथ देखे गए थे. लेकिन क्या आपको मालूम है कि जॉन और हर्षवर्धन साल 2004 से एक-दूसरे को जानते हैं. दरअसल स्ट्रगल के दिनों में हर्षवर्धन एक डिलीवरी बॉय का काम किया करते थे. एक दिन उन्हें जॉन अब्राहम के घर एक हेलमेट डिलीवर करने का काम मिला. जब वो जॉन के घर पहुंचे तो उनकी मैनेजर ने हर्षवर्धन को रुकने के लिए कह दिया. एक पल को तो लगा कि शायद उनसे कोई गलती हो गई है. मगर फिर उन्होंने देखा कि जॉन अब्राहम ने उन्हें थैंक यू कहने के लिए रोका था. इस दौरान दोनों की पहला बार मुलाकात हुई थी.
यह भी पढ़ें: Palash Muchhal Shared Photo: भारत की जीत पर पलाश मुच्छल ने कुछ इस तरह जताई खुशी, फोटो शेयर कर दिखाया टैटू
