Stylish Short Kurti Design: कुर्ती में लड़कियां बहुत ही खूबसूरत लगती हैं. आपको भी अपने वॉर्डरोब में इन ट्रेंडिंग डिजाइन वाली शॉर्ट कुर्तियों को जरूर शामिल करना चाहिए.
6 November, 2025
Stylish Short Kurti Design: आजकल शॉर्ट कुर्तियां हर लड़की की पसंद बन गई है. हर मार्केट में आपको शॉर्ट कुर्ती जरूर मिलेगी. कॉलेज जाने वाली लड़कियों की पहली पसंद तो कुर्ती और जींस का पेयर ही है. कुर्ती में लड़कियां बहुत ही खूबसूरत लगती हैं. आपको भी अपने वॉर्डरोब में ट्रेंडिंग डिजाइन वाली शॉर्ट कुर्तियों को जरूर शामिल करना चाहिए. इन्हें पहनकर आप कॉलेज में अपना औरा बना सकती हैं. यहां आपको कुछ एस्थेटिक और ट्रेंडिंग शॉर्ट कुर्ती डिजाइन मिल जाएंगे, जिन्हें आप जींस, प्लाजो या लेगिंग के साथ पहन सकती हैं.
डबल नेक कुर्ती

यह नेक डिजाइन आजकल बहुत ट्रेंड में है. इसके गले का डिजाइन बहुत ही हटकर और देसी लुक दे रहा है. ट्रेंड फॉलो करना है तो इस डिजाइन की कुर्ती आपको जूरूर लेनी चाहिए. इसे पहनकर हर कोई आपकी तारीफ जरूर करेगा. आप इसे जींस और प्लाजो दोनों के साथ पेयर कर सकती हैं.
हॉल्टर नेक कुर्ती

यह हॉल्टर नेक कुर्ती बहुत ही प्रीमियम लुक दे रही है. इस तरह की कुर्ती भी बहुत स्टाइलिश और बोल्ड लुक देगी. आप इसे प्लाजो और जींस के साथ पेयर कर एक अच्छा आउटफिट बना सकती हैं. एस्थेटिक दिखने के लिए इसके साथ आप सिल्वर झुमके और कड़ा जरूर पहनें.
शेल डिजाइन नेक वाली कुर्ती

यह कुर्ती बहुत क्लासी और एलिगेंट है. इसके गले के डिजाइन में लगे शेल इसे सबसे हटकर दिखाते हैं. आप चाहें तो मल्टी-लेयर शेल या सिंगल लेयर शेल वाली कुर्ती भी ले सकती हैं. इसे पहनने के बाद सभी का ध्यान आपके गले के डिजाइन पर ही रहेगा.
क्रिस-क्रॉस नेक डिजाइन वाली कुर्ती

यह क्रिस-क्रॉस गले के डिजाइन वाली कुर्ती काफी बोल्ड और एस्थेटिक है. इस कुर्ती में आपकी शानदार फोटोज आएंगी. यह कुर्ती जींस पर बहुत ही सुंदर लगेगी. इसे पहनकर कॉलेज में आपका औरा जरूर बन जाएगा. आपके वॉर्डरोब में यह कुर्ती जरूर होनी चाहिए
फ्लेयर्ड स्लीव कुर्ती

यह कुर्ती बेहद सिंपल और सुंदर है. इस कुर्ती की खासियत है इसकी फ्लेयर्ड स्लीव. यह कुर्ती आपको बहुत कम्फर्टेबल लगेगी. आप इस कुर्ती को जींस और व्हाइट प्लाजों के साथ और कुछ सिल्वर ज्वैलरी के साथ पेयर कर सकती हैं. इस डिजाइन में हर कलर की कुर्ती आप पर खूबसूरत लगेगी.
यह भी पढ़ें- एथनिक ड्रेस पर ट्राई करें ये पेयरिंग डिजाइन, कांच और मेटल साथ में देंगे Aesthetic Look
