WPL 2026 Auction: महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए ऑक्शन चल रहा है और इस दौरान सबसे पहले मार्की प्लेयर्स को बोली के लिए लाया गया. इस दौरान स्टार प्लेयर दीप्ति शर्मा को सबसे अधिक बोली लगाकर यूपी ने खरीद लिया.
WPL 2026 Auction: महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) की ऑक्शन की शुरुआत मार्की प्लेयर्स के साथ हुई और इस लिस्ट में 8 प्लेयर्स शामिल हुए. 7 मार्की प्लेयर्स को उनकी टीम मिल गई, लेकिन इस दौरान चौंकाने वाली बात यह रही कि एलिसा हीली अनसोल्ड रही. साथ ही मार्की प्लेयर में सबसे ज्यादा महंगी बोली लगने वाले खिलाड़ियों में सबसे ऊपर दीप्ति शर्मा रहीं. उनके लिए यूपी वॉरियर्स ने RTM का इस्तेमाल किया. अन्य सात खिलाड़ियों में तीन भारतीय भी शामिल हैं.
दीप्ति शर्मा ने की खुशी व्यक्त
वहीं, दीप्ति शर्मा ने एक बार यूपी वॉरियर्स की तरफ से खरीदे जाने वाले खुशी व्यक्त की और कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है. साथ ही मैं यूपी की रहने वाली हूं तो मेरा कहीं न कहीं इस टीम से लगाव है. इसके अलावा यहां का मैनेजमेंट भी शानदार है और खिलाड़ियों को काफी सपोर्ट करता है. उन्होंने आगे कहा कि महिला प्रीमियर लीग ने मेरे खेल में काफी सुधार किया है और मुझे इसका फायदा कई बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी देखने को मिलता है.
UP वॉरियर्स ने किया RTM का इस्तेमाल
महिला प्रीमियर लीग 2026 की ऑक्शन लिस्ट में दीप्ति शर्मा लिस्ट में तीसरे नंबर आई थीं, उनसे पहले एलिसा हीली अनसोल्ड रहीं. हीली पर बोली नहीं लगना सभी के लिए चौंकाने वाला था, क्योंकि वह एक शानदार खिलाड़ी हैं. इसी बीच शुरुआत में किसी भी टीम ने दीप्ति पर फोकस नहीं किया, दिल्ली ने बेस ब्राइस लगाया. उसके बाद यूपी वॉरियर्स ने आरटीएम का इस्तेमाल करते हुए खिलाड़ी को 3 करोड़ 20 लाख का खरीद लिया.
मार्की राउंड में ये खिलाड़ी बिके
- गुजरात जायंट्स ने सोफी डिवाइन को 2 करोड़ में खरीदा.
- यूपी वॉरियर्स ने दीप्ति शर्मा- 3.2 करोड़ में खरीदा.
- मुंबई इंडियंस ने एमेलिया केर- 3 करोड़ में खरीदा.
- गुजरात जायंट्स ने रेणुका सिंह- 60 लाख में खरीदा.
- यूपी वॉरियर्स ने सोफी एक्लेस्टन- 85 लाख में खरीदा.
- यूपी वॉरियर्स ने मेग लैनिंग- 1.9 करोड़ में खरीदा.
- दिल्ली कैपिटल्स ने लौरा वोल्वार्ड्ट- 1.1 करोड़ में खरीदा.
यह भी पढ़ें- पर्थ में इंग्लैंड की हार के बाद भड़के इयान बॉथम, कहा- मैं अब और नहीं सुन सकता कि…
