Karwa Chauth 2024: अगर आप करवा चौथ के लिए ट्रेंडी साड़ी ढूंढ़ रही हैं तो आज हम आपके लिए टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से इन्सपायर्ड रेड साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं.
06 August, 2024
Karwa Chauth Red Saree Collection: हिंदू धर्म में करवा चौथ एक बड़ा पर्व है. यह त्योहार सुहागिन स्त्रियों के लिए खास महत्व रखता है. इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. करवा चौथ को लेकर लड़कियां बहुत एक्साइटेड रहती हैं और सबसे सुंदर दिखने के लिए पहले से तैयारियों में जुट जाती हैं. ऐसे में अगर आप करवा चौथ के लिए ट्रेंडी साड़ी ढूंढ़ रही हैं तो आज हम आपके लिए टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से इन्सपायर्ड रेड साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं.
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर इस रेड कलर की जॉर्जेट साड़ी में कमाल दिख रही हैं. सेक्विन वर्क वाली साड़ी को उन्होंने मैचिंग कट स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर किया. वहीं, मिनिमल मेकअप और खुले बालों ने उनकी सुंदरता में चार चांद लगाने का काम किया.
कैटरीना कैफ
हाल ही में कैटरीना कैफ ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के मंगल समारोह में रेड कलर की शिफॉन साड़ी पहनी थी, जिसमें वह हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत दिखीं. गोल्डन वर्क वाली इस साड़ी के साथ उन्होंने लॉन्ग ईयररिंग्स और नेकपीस कैरी किया.
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर इस शिफॉन साड़ी में हमेशा की तरह प्यारी लग रही हैं. ब्लैक बॉर्डर वाली साड़ी को उन्होंने हैवी एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ पेयर किया. वहीं, गोल्डन चोकर, मैचिंग ईयररिंग्स, मिनिमल मेकअप और खुले बालों ने श्रद्धा की खूबसूरती को बढ़ाया.
अनन्या पांडे
अनन्या पांडे रेड शिफॉन साड़ी में काफी स्टाइलिश दिख रही हैं. सिंपल साड़ी को उन्होंने मैचिंग ब्रालेट ब्लाउज के साथ पेयर किया. वहीं, ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी, मिनिमल मेकअप और खुले बालों ने अनन्या के लुक को पूरा किया.
भूमि पेड़नेकर
भूमि पेड़नेकर इस ऑर्गेंजा साड़ी में बहुत खूबसूरत दिख रही हैं. फ्लोरल बॉर्डर वाली साड़ी के साथ उन्होंने मैचिंग हाफ स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया. वहीं, पर्ल चोकर, मिनिमल मेकअप और मैसी पोनी टेल ने भूमि के लुक को और शानदार बनाया.
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल
