SRK-Salman-Aamir: बॉलीवुड की 3 सबसे बड़े स्टार्स, सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान को एक साथ एक फ्रेम में देखना फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
18 October, 2025
SRK-Salman-Aamir: बॉलीवुड के तीनों बादशाह यानी शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान, एक साथ एक मंच पर नजर आए तो कह सकते हैं कि ये किसी फिल्मी नज़ारे से कम नहीं! हालांकि, हाल ही में फैन्स ने ये शानदार नज़ारा देखा. दरअसल, तीनों सुपरस्टार्स ने जॉय फोरम 2025 में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने अपने करियर, दोस्ती और स्टारडम पर खुलकर बात की. ये मौका वाकई कमाल था, क्योंकि इंडस्ट्री के तीन खान एक साथ बहुत कम दिखते हैं. लेकिन सबसे बड़ा धमाका तब हुआ जब शाहरुख ने इशारा किया कि शायद जल्द ही तीनों एक साथ किसी फिल्म में नजर आ सकते हैं.
खुद को बताया आम
हमेशा की तरह अपने सिग्नेचर ह्यूमर के साथ सलमान खान बोले कि, हम खुद को स्टार नहीं मानते. कुछ जर्नलिस्ट हमारे लिए सुपरस्टार लिख देते हैं. घर पर तो पापा आज भी डांटते हैं. उन्होंने कहा- हम तो सिर्फ मेहनती लोग हैं, असली स्टार तो हमारी ऑडियन्स है जो हमें इतना प्यार देती है. 2 नवंबर को 60 साल के होने वाले शाहरुख खान ने कहा- हमारा स्टारडम सिर्फ हमारी मेहनत से नहीं, बल्कि उस इमोशनल कनेक्शन से है जो हमारे फैन्स के साथ बना है. शायद यही वजह है कि हमारी फिल्में सीमाओं से परे जाती हैं.
यह भी पढ़ेंः Akshay Kumar के डीपफेक वीडियो पर हाई कोर्ट सख्त, AI के नकली वीडियो को बताया लोगों के लिए खतरनाक
किस्मत और टाइमिंग
आमिर खान ने कहा, हम सबकी सक्सेस में किस्मत और टाइमिंग का बहुत बड़ा रोल है. अगर हम भारत में पैदा नहीं हुए होते, तो शायद ये मुकाम हमें नहीं मिलता. उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में कहा- मैं तो तीनों में सबसे शर्मीला स्टार हूं. मुझे कोने में रहना पसंद है, स्पॉटलाइट में नहीं. वहीं, जब शाहरुख खान से पूछा गया कि क्या तीनों किसी फिल्म में साथ काम करेंगे, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा- अगर ऐसा हुआ तो वो एक सपना होगा. उम्मीद है कि, डरावना सपना नहीं होगा. तभी सलमान ने चुटकी लेते हुए कहा- शाहरुख, वो डायलॉग बोलो कि कोई हमें अफोर्ड नहीं कर सकता. तब किंग खान कहते हैं, मैं ये सऊदी में नहीं बोलूंगा, वरना सब उठकर कह देंगे – हबीबी, डन डन डन! लेकिन सच कहूं तो हमें अफोर्ड करना पैसों से ज्यादा टाइम और टॉलरेंस का मामला है. तीनों खानों की ये मुलाकात सोशल मीडिया पर छाई हुई है. अब फैन्स तीनों को एक साथ एक फिल्म में देखने का सपना देख रहे हैं. एक ने लिखा- तीनों को साथ देखना अपने बचपन को फिर से जीने जैसा है.
यह भी पढ़ेंः बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनकर आई Kantara: Chapter 1, दीवाली पर भी जारी रहेगा धमाका
