Stranger Things Season 5: अगर आप भी नेटफ्लिक्स शो ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ के दीवाने हैं तो, जाहिर है कि इसके सीजन 5 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे होंगे. यहां जानें शो के बारे में पूरी डिटेल्स.
23 June, 2025
Stranger Things Season 5: ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ के फैन्स आखिरकार खुश हो सकते हैं! नेटफ्लिक्स की इस कल्ट वेब सीरीज का मचअवेटिड और लास्ट सीज़न जल्द ही फैन्स को एंटरटेन करने आ रहा है. दरअसल, हाल ही में नेटफ्लिक्स ने 5वें सीजन की कास्ट के बारे में खुलासा किया है. ऐसे में अगर आप भी स्ट्रेंजर थिंग्स के फैन्स हैं तो सीज़न 5 का इंतज़ार जरूर कर रहे होंगे. यही वजह है कि आज आपके लिए स्ट्रेंजर थिंग्स के सीजन 5 से जुड़ी खास जानकारी लेकर आए हैं.
3 बार में होगा रिलीज
स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 नेटफ्लिक्स पर 3 पार्टस में रिलीज़ होगा. वॉल्यूम 1 में 4 एपिसोड होंगे, जो 26 नवंबर, 2025 को स्ट्रीम होंगे. इसके बाद वॉल्यूम 2 अपने 3 एपिसोड के साथ क्रिसमस 2025 पर रिलीज होंगे. फिर नए साल पर होगा स्ट्रेंजर थिंग्स का फिनाले. भारत में, सीरीज का पांचवां सीज़न सुबह 6:30 बजे से स्ट्रीम होना शुरू होग. यानी अगर आपने काफी टाइम से अलार्म घड़ी का इस्तेमाल नहीं किया है तो आने वाले दिनों में इसकी जरूरत पड़ सकती है. स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 में मिल्ली बॉबी ब्राउन, डेविड हार्बर और विनोना राइडर जैसी कलाकार अपने अपने किरदारों को एक बार फिर निभाते हुए नज़र आएंगे.
खास होगी कहानी
नेटफ्लिक्स की स्ट्रेंजर थिंग्स के पहले चारों सीजन की तरह 5वां सीजन भी फैन्स को एंटरटेन करेगा. सीरीज की कहानी 1987 में बेस्ट होगी, जब हॉकिन्स की दरारें एक बार फिर खुलेंगी. खतरे से निपटने के लिए सारे किरदार एक बार फिर इकट्ठे होंगे. इस बार सरकार भी जनता की रक्क्षा के लिए सतर्क होगी. अपने मिशन को मजबूत बनाने के लिए सरकार शहर को कड़ी सुरक्षा तैनात करेगी. वहीं, 11 की तलाश भी तेज से होगी. यानी इस बार भी 11 को सबसे छिपकर रहना पड़ेगा. जैसे जैसे विल के गायब होने की एनिवर्सरी नजदीक आएगी, वैसे-वैसे लोगों के बीच खौफ बढ़ेगा. मेकर्स का मानना है कि नए सीजन में एक ऐसा अंधेरा छाएगा जिसे पहले कभी नहीं देखा गया होगा. हालांकि, एल और उसकी पूरी टीम एक बार फिर बुरी ताकतों का सामना करने के लिए तैयार रहेगी.
शानदार है टीजर
स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 का टीज़र हाल ही में रिलीज किया गया है, जो काफी शानदार है. टीजर में सीरीज की कहानी के बारे में छोटी सी झलक देखने को मिली है. हालांकि, टीजर देखकर इससे लोगों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं.
यह भी पढ़ेंःAnupama Set Fire Breakout: जल गया अनुपमा का घर! क्या अब नहीं देख पाएंगे अपना फेवरेट शो; पढ़ें पूरी खबर