Home मनोरंजन 40वें जन्मदिन पर ‘रॉकी भाई’ ने दिखाया अपना गैंगस्टर अवतार, Toxic के टीजर में हीरो नहीं कर रहे हैं विलेन का काम

40वें जन्मदिन पर ‘रॉकी भाई’ ने दिखाया अपना गैंगस्टर अवतार, Toxic के टीजर में हीरो नहीं कर रहे हैं विलेन का काम

by Preeti Pal
0 comment
40वें जन्मदिन पर 'रॉकी भाई' ने दिखाया अपना गैंगस्टर अवतार, Toxic के टीजर में हीरो नहीं कर रहे हैं विलेन का काम

Toxic Teaser: साउथ सुपरस्टार यश की नई फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ को लेकर पहले से ही बातें हो रही हैं. अब फिल्म के टीज़र ने हर किसी की बोलती बंद कर दी है.

08 January, 2026

Toxic Teaser: कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार यश अपनी नई फिल्म को लेकर हर तरफ लाइमलाइट में हैं. ‘रॉकी भाई’ ने अपने 40वें जन्मदिन के मौके पर फैंस को एक जबरदस्त रिटर्न गिफ्ट दिया है. दरअसल, बुधवार को यश की मचअवेटिड फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ (Toxic: A Fairy Tale for Grown-Ups) का टीजर रिलीज किया गया. आते ही इसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. ‘टॉक्सिक’ के टीजर ने ये साफ कर दिया है कि इस बार यश का अंदाज KGF से भी कहीं ज्यादा डीप और खतरनाक होने वाला है.

‘राया’ बनकर लौटे यश

टीजर में यश को ‘राया’ नाम के एक बेरहम गैंगस्टर के कैरेक्टर में दिखाया गया है. ये यश के फिल्मी करियर का अब तक का सबसे डार्क और इंटेंस किरदार माना जा रहा है. 1990 के दशक की शुरुआत के बैकड्रॉप पर सेट ये फिल्म विजुअल के मामले में काफी स्टाइलिश और माहौल के मामले में काफी हैवी नजर आ रही है. टीजर को देखकर ही पावर, थ्रिल, वाइलेंस और कंट्रोल की एक धुंधली लेकिन पावरफुल स्टोरी का अहसास होता है. हालांकि मेकर्स ने अभी कहानी का ज्यादा खुलासा नहीं किया है, लेकिन यश का नया लुक और फिल्म का रफ-एंड-टफ अंदाज फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए काफी है.

यह भी पढ़ेंःRanveer Singh की Dhurandhar बनी हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म, तोड़ दिए अब तक के सारे बडे रिकॉर्ड

रिलीज़ डेट

यश की फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ , 19 मार्च, 2026 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर गीतू मोहनदास डायरेक्ट कर रही हैं. यश के इस प्रोजेक्ट को एक बड़े लेवल की पैन-इंडिया फिल्म के रूप में तैयार किया जा रहा है. फिल्म की स्टार कास्ट भी काफी दमदार है. यश के अलावा इसमें नयनतारा, कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया, हुमा कुरैशी, रुक्मिणी वसंत, अक्षय ओबेरॉय और सुदेव नायर जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इतने सारे स्टार्स का एक साथ एक फ्रेम में आना ही काफी है. ये भी एक वजह है कि ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ साल 2026 की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है.

दिल जीतने की तैयारी

‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ को वेंकट के. नारायण और खुद यश ने मिलकर अपने बैनर केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के तहत प्रोड्यूस किया है. ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ की बंपर सक्सेस के बाद यश लंबे टाइम से सिल्वर स्क्रीन से दूर थे. अब लगभग 4 साल के इंतजार के बाद, 19 मार्च 2026 को यश फिर से थिएटर्स में तबाही मचाने की तैयारी में हैं. अगर आप भी यश के फैन हैं और गैंगस्टर ड्रामा फिल्मों के शौकीन हैं, तो ‘टॉक्सिक’ में उनका नया अवतार आपके होश उड़ा देगा.

यह भी पढ़ेंः Big Budget फिल्मों के शोर में कहीं खो तो नहीं गए Bollywood के ये 5 डायमंड? सालों बाद भी देखकर होता है दिल खुश

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?