Twinkle Khanna Birthday: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की पत्नी और राइटर ट्विंकल खन्ना आज अपना 52वां बर्थडे मना रही हैं. ऐसे में जानते हैं उनकी अब तक की शानदार जर्नी के बारे में.
29 December, 2025
Twinkle Khanna Birthday: बॉलीवुड की सबसे बेबाक और बिंदास पर्सनैलिटी ट्विंकल खन्ना आज यानी सोमवार को अपना 52वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी होने की वजह से ट्विंकल के लिए फिल्मों के दरवाजे हमेशा से खुले थे. हालांकि, उन्होंने जो मुकाम आज हासिल किया है, वो उनकी अपनी मेहनत और एक अलग सोच का नतीजा है. ट्विंकल खन्ना की कहानी सिर्फ एक एक्ट्रेस की कहानी नहीं है, बल्कि ये खुद को बार-बार तराशने और अपनी असली आवाज ढूंढने का एक शानदार सफर है.

बरसात से हुई शुरुआत
ट्विंकल खन्ना ने साल 1995 में फिल्म ‘बरसात’ से बॉबी देओल के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. पहली ही फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड मिला. इसके बाद उन्होंने ‘जब प्यार किसी से होता है’, ‘बादशाह’, ‘मेला’ और ‘जोरू का गुलाम’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया. 90 के दशक के आखिर तक उन्होंने बॉलीवुड के लगभग हर बड़े मेकर और एक्टर के साथ काम किया. इसके अलावा ट्विंकल की कॉमिक टाइमिंग को भी लोगों ने खूब पसंद किया. हां, मगर बाद की फिल्मों में उन्हें कोई खास सक्सेस नहीं मिली.
यह भी पढ़ेंः थलपति विजय ने एक्टिंग से लिया संन्यास, आखिरी फिल्म ‘जन नायकन’ के ऑडियो लॉन्च पर किया ऐलान

स्टारडम को अलविदा
अक्सर देखा जाता है कि एक्टर्स स्क्रीन पर बने रहने के लिए स्ट्रगल करते हैं, लेकिन ट्विंकल ने एक अलग ही रास्ता चुना. साल 2001 में ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’ जैसी हिट देने के बाद ‘मेला’ जैसी फ्लॉप फिल्म में काम किया. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली. उन्होंने फील किया कि उनका असली टैलेंट कैमरे के सामने नहीं बल्कि राइटिंग में है. ये आसान नहीं था, लेकिन इसी फैसले ने ट्विंकल खन्ना की पहचान को पूरी तरह से बदल दिया.

राइटिंग की दुनिया
2015 में जब ट्विंकल की पहली किताब ‘मिसेज फनीबोन्स’ आई, तो लोगों को उनका हंसी-मजाक वाला अंदाज़ और रियल स्टाइल काफी पसंद आया और उनकी पहली बुक बेस्टसेलर रही. इसके बाद ‘द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’, ‘पायजामा आर फॉरगिविंग’ और लेटेस्ट ‘वेलकम टू पैराडाइज’ के जरिए उन्होंने साबित कर दिया कि वो सिर्फ एक स्टार नहीं, बल्कि एक सीरियस राइटर भी हैं. ट्विंकल खन्ना की कहानियों में लड़कियों के स्ट्रगल, रिश्तों की उलझनें और सोसाइटी की सच्चाई को बहुत ही हल्के-फुल्के अंदाज में पेश किया जाता है.

प्रोड्यूसर भी बनीं ट्विंकल
राइटिंग के साथ-साथ ट्विंकल खन्ना ने प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाया. उन्होंने ‘सिंह इज किंग’, ‘पैडमैन’ और ‘मिशन मंगल’ जैसी बेहतरीन फिल्में प्रोड्यूस की हैं. अक्षय कुमार की पत्नी और दो बच्चों, आरव और नितारा की मां होने के साथ-साथ वो हमेशा अपनी पसंद के बारे में खुलकर बात करती हैं. 52 साल की उम्र में ट्विंकल खन्ना आज उन सभी के लिए एक मिसाल हैं जो अपनी जिंदगी को अपनी शर्तों पर जीना चाहते हैं.
यह भी पढ़ेंः New Year होगा और भी धमाकेदार, Netlix पर आ रही हैं 5 नई फिल्में और वेब सीरीज़
