Home Lifestyle सिटिजनशिप की टेंशन खत्म! पीआर से लेकर पासपोर्ट तक, ये 5 देश दे रहे हैं खुला न्योता

सिटिजनशिप की टेंशन खत्म! पीआर से लेकर पासपोर्ट तक, ये 5 देश दे रहे हैं खुला न्योता

by Neha Singh
0 comment
Easy Citizenship Country

Easy Citizenship Country: दुनिया के पांच देश आपको बिना किसी टेंशन के नागिरकता देने का खुला न्योदा देते हैं. चलिए जानते हैं इन सभी देशों में नागरिकता हासिल करने की प्रक्रिया क्या है.

29 December, 2025

Easy Citizenship Country: क्या आप भी अपनी लाइफ में फ्रेश स्टार्ट करना चाहते हैं और किसी दूसरे देश में जाकर बिजनेस या पढ़ाई करना चाहते हैं, लेकिन वीजा और लंबा इंतजार नहीं कर सकते, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. दुनिया के पांच देश आपको बिना किसी टेंशन के नागिरकता देने का खुला न्योदा देते हैं. डोमिनिका, आयरलैंड, तुर्की, पुर्तगाल और इटली आपके लिए नागरिकता हासिल करने की प्रक्रिया को आसान बनाते हैं. आप यहां इन्वेस्टमेंट, शादी करके या रहने के आधार पर नागरिकता ले सकते हैं. चलिए जानते हैं इन सभी देशों में नागरिकता हासिल करने की प्रक्रिया क्या है.

डोमिनिका

डोमिनिका आपको सबसे सस्ती नागरिकता देता है. यहां आप $100,000 (लगभग 80 लाख रुपये) का दान देकर नागरिकता पा सकते हैं. इसके अलावा आप रियल एस्टेट में तीन साल के लिए $200,000 (लगभग 1.6 करोड़ रुपये) का निवेश करके भी नागिरकता हासिल कर सकते हैं. डोमिनिका 140 से ज्यादा देशों को वीजा-फ्री यात्रा करने की सुविधा देता है.

dominica

आयरलैंड

अगर आपके पूर्वज आयरिश हैं, तो आप वंश के आधार पर नागरिकता पा सकते हैं. अगर माता-पिता में से कोई आयरलैंड में पैदा हुआ था, या यदि दादा-दादी में से कोई आयरलैंड में पैदा हुआ था, तो आयरलैंड लोगों को वंश के आधार पर नागरिकता का दावा करने की अनुमति देता है. इसके अलावा आप आयरलैंड के नागरिक से शादी करके भी वहां की नागरिकता हासिल कर सकते हैं. अगर निवेश के जरिए नागरिकता पाना चाहते हैं, तो आपको कम से कम 1 मिलियन डॉलर यानी 8.9 करोड़ रुपए का निवेश करना होगा, इसके बाद आपको आयरलैंड की नागिरकता मिल सकती है.

Ireland

तुर्की

तुर्की की नागरिकता सीधे निवेश के जरिए ही है. कम से कम $400,000 यानी 3.3 करोड़ रुपए का रियल एस्टेट निवेश करके आप नागरिकता प्राप्त कर सकते हैं. तुर्की के निवेश द्वारा नागरिकता कार्यक्रम के लिए आपको देश में रहने या अपनी मूल राष्ट्रीयता छोड़ने की आवश्यकता नहीं है. तुर्की पासपोर्ट धारकों को बढ़ते हुए देशों में वीजा-मुक्त या वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा देता है.

Turkey

पुर्तगाल

पुर्तगाल का गोल्डन वीजा प्रोग्राम आपको पांच साल रहने के बाद नागरिकता देता है. पुर्तगाल गोल्डन वीजा पुर्तगाल में निवेष के जरिए रेसिडेंसी और आखिर में नागरिकता पाने का एक तरीका है. इसके लिए आपको EU/EEA के बाहर का नागरिक होना चाहिए, आपका क्रिमिनल रिकॉर्ड साफ़ होना चाहिए और 5 साल के लिए कम से कम €250,000 (या ज़्यादा) का निवेश करना होगा.

portugal

इटली

इटली आपको वंश के आधार या विवाह के आधार पर नागरिकता दे सकता है. जिनके माता-पिता या दादा-दादी इटली से हैं, उन्हें उससे जुड़े दस्तावेज देने होंगे. आप इटली के नागिरक से शादी करके भी नागरिकता ले सकते हैं. इसके अलावा निवेश के जरिए नागरिकता पाने के लिए, आपको सबसे पहले इन्वेस्टर वीज़ा लेना होगा, जिसके लिए €2 मिलियन तक का निवेश करना जरूरी है. इसके बाद आपको निवास परमिट मिलेगा. 10 साल बाद आपको नागरिकता मिल सकती है. यूरपीय संघ के नागिरकों को केवल चार साल का इंतजार करना होगा.

यह भी पढ़ें- आसान है विदेशों में बसना! ये 14 देश देते हैं गोल्डन वीजा, चुन लें अपनी पसंदीदा जगह

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?