29 December 2023
होटलों और कैफे में कस्टमर्स के लिए खास इंतज़ाम
देश की राजधानी दिल्ली में नए साल के जश्न के मौके पर होटल, रेस्तरां और कैफे के मालिक खास इंतज़ाम कर रहे है। कोरोना वायरस के नए उपस्वरूप जेएन.1 के सामने आने के बाद दिल्ली में एहतियाती उपायों के साथ नए साल का स्वागत करने की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसके मद्देनजर रेस्तरां और कैफे समेत सभी जगहों पर आने जाने वाले लोगों के लिए कड़े स्वास्थ्य प्रोटोकॉल लागू किए जा रहे हैं। सभी के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए शानदार तरीके से जश्न की तैयारियों पर जोर दिया जा रहा है।
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी लोगों से ऐसे हालात में न घबराने की अपील की है। उन्होनें कहा कि दिल्ली सरकार ने कोविड टेस्ट बढ़ा दिए हैं।
यह भी पढ़ें : जानिए फैशन, फिटनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी ताज़ा और महत्वपूर्ण खबरें
