29 December 2023
24 घंटों ने 5 मरीजों ने तोड़ा दम
देश में पिछले 24 घंटो में कोविड-19 के 797 नए मामले सामने हैं, जबकि इस वायरस से 5 लोगों की मौत हो गई है। कोविड-19 से केरल में 2 जबकि महाराष्ट्र, पुडुचेरी और तमिलनाडु में 1-1 मरीज की मौत हुई है। वही इलाज कराने वालों की तादात 4,091 दर्ज की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।
इस साल 19 मई के बाद से एक दिन में सामने आए कोरोना वायरस के ये सबसे ज्यादा मामले हैं। इससे पहले देश में 19 मई 2023 को संक्रमण के 865 नए मामले दर्ज किए गए थे।
माना जा रहा है कि ठंड और कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के चलते हाल के दिनों में संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4.4 करोड़ हो गई है। स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ें : हेल्थ न्यूज़ हिंदी में, Latest Health News, स्वास्थ्य से जुड़ी ताज़ा ख़बरें
