Home पर्यावरणमौसम कई राज्यों में कुदरत का कहर, जानें बारिश को लेकर IMD का लेटेस्ट अलर्ट

कई राज्यों में कुदरत का कहर, जानें बारिश को लेकर IMD का लेटेस्ट अलर्ट

by Preeti Pal
0 comment
कई राज्यों में कुदरत का कहर, जानें बारिश को लेकर IMD का लेटेस्ट अलर्ट

IMD Weather Update: मौसम विभाग ने Delhi- NCR के साथ-साथ मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

01 August, 2024

IMD Weather Update: देशभर में एक्टिव मॉनसून अब लोगों पर कहर बनकर टूटा है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ देश के कई राज्य बारिश से बेहाल हैं. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई जगहों पर बादल फटने से 40 से अधिक लोग लापता हैं तो 11 लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने आगामी 24 घंटों के दौरान दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड समेत 20 से अधिक राज्यों में कहीं मध्यम स्तर की तो कहीं पर भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की बारिश की संभावना है. जलभराव और बादल फटने से देश के कई हिस्सों में लोगों की जान जा चुकी है. इसी बीच दिल्ली में भी मां-बेटे की पानी में डूबने से मौत हो गई.

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

मौसम की जानकारी मुहैया कराने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर ने आगामी 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ और ओडिशा के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और विदर्भ में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई है. इनमें से कुछ स्थानों में भारी बारिश होने की भी संभावना है. इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और राजस्थान के अलावा उत्तर पूर्व भारत, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है.

उत्तराखंड में 6 लोगों की मौत

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण मकान ढहने से एक ही परिवार के तीन लोगों समेत छह लोगों की मौत हो गई और इतने ही लोग घायल हो गए. वहीं, चमोली जिले के देवचौली में मकान ढहने के बाद बुधवार शाम से एक महिला और एक बच्चा लापता है. इसके अलावा हरिद्वार के खरखरी इलाके में सुखी नदी के किनारे खड़े करीब एक दर्जन चार पहिया वाहन बुधवार शाम को हुई मूसलाधार बारिश के बाद बह गए. वहीं, केदारनाथ मार्ग पर पत्थर गिरने और भीमबली चौकी के पास 20-25 मीटर पैदल मार्ग बह जाने के कारण फंसे 200 यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

हरिद्वार में भी बुरा हाल

उधर, पुलिस ने बताया कि हरिद्वार जिले के बहादराबाद क्षेत्र के भरतपुर गांव में भारी बारिश के कारण एक मकान ढह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र के जखन्याली गांव में बादल फटने के बाद हुए भूस्खलन में एक ही परिवार के तीन सदस्यों भानु प्रसाद (50), उनकी पत्नी नीलम देवी (45) और बेटे विपिन (28) की मौत हो गई. बारिश के चलते भूपतवाला, हरिद्वार, नया हरिद्वार, कनखल और ज्वालापुर की कई कॉलोनियां और बाजार भी जलमग्न हो गए, जबकि पिथौरागढ़ जिले के तल्ला गांव में भारी बारिश के कारण एक मकान ढह गया.

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?