पैक्स ने चलाए 241 जन औषधि केंद्र
गृह मंत्री अमित शाह ने 8 जनवरी को एक विशेष कार्यक्रम में कहा कि देशभर में PACS ने लगभग 241 जन औषधि केंद्र खोले हैं, जिससे ना केवल शहरी गरीबों को फायदा मिला है पर गांवों में गरीबों और किसानों को भी सस्ती कीमत पर जेनेरिक दवाओं का लाभ मिल पा रहा है।
शाह ने कहा पिछले छह माह में पैक्स से 4,470 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 2,373 पैक्स को मंजूरी दे दी गई है इससे ये लाभ होगा कि कैंसर की जो दवा बाजार में लगभग 2,250 रुपये में मिलती है उसको यहां 250 रुपये में बेचा जा रहा है। इससे गरीबों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद मिली है।इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, सहकारिता राज्यमंत्री बी एल वर्मा, सहकारिता और औषधि सचिव भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
