खराब मौसम के कारण टला दौरा
गृह मंत्री अमित शाह का 9 जनवरी को होने वाला जम्मू-कश्मीर का दौरा खराब मौसम के चलते टाल दिया गया है। अमित शाह को जम्मू में केंद्र सरकार के कार्यक्रम ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में हिस्सा लेने के लिए और ई-बसों सहित 1,379 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करने साथ ही 2,348 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए जम्मू कश्मीर के दौरे पर जाना था।
गृह मंत्रालय से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि शाह का जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा और विकास की समीक्षा करने का भी कार्यक्रम था साथ ही उन्होंने पुंछ सेक्टर में हाल ही में हुए हमले में मारे गए लोगों के परिवारों से मिलने की भी योजना बनाई थी। लेकिन अब जानकारी दी गई है कि खराब मौसम के चलते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 9 जनवरी को होने वाला जम्मू दौरा फिलहाल के लिए रद्द कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
