Home अंतरराष्ट्रीय गुजरात में Adani मुंद्रा पोर्ट ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा कंटेनर जहाज, बना नया रिकॉर्ड

गुजरात में Adani मुंद्रा पोर्ट ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा कंटेनर जहाज, बना नया रिकॉर्ड

by Pooja Attri
0 comment
port

Adani Port Record: अडानी ग्रुप के मुंद्रा पोर्ट (Mundra Port) द्वारा रविवार यानी 26 मई को एक रिकॉर्ड बनाया गया. भारतीय बंदरगाह पर आने वाला ये अबतक का सबसे बड़ा जहाज है.

28 May, 2024

Largest Container Ship: अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) ने रविवार को बताया कि मुंद्रा पोर्ट ने किसी भी भारतीय बंदरगाह पर सबसे बड़े कंटेनर जहाज का स्वागत करके एक और रिकॉर्ड बना दिया है. एमएससी अन्ना 26 मई को मुंद्रा बंदरगाह पर पहुंचा है. एमएससी अन्ना एक बड़ा जहाज है जिसकी कुल लंबाई 399.98 मीटर है. इसे क्षमता के हिसाब से अब तक का सबसे बड़ा कंटेनर जहाज माना जाता है.

इस जहाज की में ऐसा क्या है खास

एपीएसईजेड ने बताया है कि इसका आगे का ड्राफ्ट 16.3 मीटर है, जिसे केवल अडाणी पोर्ट्स मुंद्रा में ही समायोजित किया जा मुंद्रा एयरपोर्ट पर ही डॉक किया जा सकता है. देश के किसी दूसरे बंदरगाह पर इसे खड़ा नहीं किया जा सकता. जुलाई 2023 में अडाणी पोर्ट्स ने दुनिया के सबसे लंबे कंटेनर जहाजों में से एक, एमवी एमएससी हैम्बर्ग को बर्थ करके एक रिकॉर्ड बनाया था. जिसकी कुल लंबाई 399 मीटर और क्षमता 16,652 टीईयूएस है. इसके अलावा, बयान में कहा गया है कि इसका कंटेनर टर्मिनल CT-3 एक साल में तीन मिलियन TEUS को मैनेज करने वाला भारत का पहला एयरपोर्ट बन गया है. टर्मिनल ने नवंबर में तीन लाख से ज्यादा टीईयूएस का मासिक हैंडलिंग रिकॉर्ड भी हासिल किया, जो भारत में सबसे ज्यादा है.

दुनिया का सबसे लंबे कंटेनर वाला जहाज

एमएससी अन्ना दुनिया की सबसे बड़ी शिपिंग कंपनियों में शुमार ये मेडिटेरेनियन शिपिंग कंपनी का जहाज है. इसको अल्ट्रा लार्ज कंटेनर वेसल कैटेगरी का जहाज कहा गया है. इस जहाज को यूएलसीवी भी कहा जाता है क्योंकि शिपिंग इंडस्ट्री में 14,501 टीईयू या इससे ज्यादा कैपेसिटी वाले कंटेनर जहाज को ये ही नाम दिया जाता है. दुनियाभर में इस कैटेगरी के चुनिंदा जहाज ही बंदरगाहों पर लंगर डाल सकते हैं. इतने बड़े जहाज की बर्थिंग के लिए 15.2 मीटर या इससे अधिक ड्राफ्ट होना चाहिए.

यह भी पढ़ें : भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा अपडेट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?