Pakistan News : पाकिस्तानी विदेश मंत्री बांग्लादेश की यात्रा पर पहुंचे और यहां पर कई मुद्दों पर चर्चा की गई. इस दौरान सबसे बड़ा मुद्दा 1971 बन गया और बांग्लादेश की सभी पार्टियों ने भी कहा कि इस पर भी स्पष्टता होनी चाहिए.
Pakistan News : शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद से पाकिस्तान और बांग्लादेश के नेता रिश्ते सुधारने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार (Ishaq Dar) बांग्लादेश की यात्रा पर पहुंचे हैं. इशाक डार ढाका पहुंचने के कुछ घंटों के बाद ही द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए बांग्लादेश के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ चर्चा की. डार ने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) और बांग्लादेश की सबसे बड़ा दल इस्लामी पार्टी जमा-ए-इस्लामी के नेताओं और छात्र नेतृत्व वाली नेशनल सिटीजन पार्टी के नेताओं से भी मुलाकात की. वहीं, BNP के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर के नेतृत्व में 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने ढाका स्थित पाकिस्तानी दूतावास में डार के साथ बैठक की.
1971 पर चर्चा ने पकड़ा जोर
BNP प्रतिनिधियों में से एक शमा ओबैद ने कहा कि उनकी चर्चा द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी. उन्होंने आगे कहा कि बातचीत में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) को पुनर्जीवित करने पर भी चर्चा हुई, जबकि पाकिस्तान ने बांग्लादेश में निष्पक्ष चुनाव कराने की इच्छा जताई है. वहीं, जमात-ए-इस्लामी के नेता अब्दुल्ला मुहम्मद ताहिर लगातार साल 1971 से बांग्लादेश की स्वतंत्रता का विरोध कर रहे थे और उन्होंने भी डार से मुलाकात की. जब उनसे मीडियाकर्मियों ने सवाल किया कि क्या बैठक में 1971 के कुछ अनसुलझे मुद्दों पर भी चर्चा हुई है, उस पर ताहिर ने कहा कि ये मुद्दे दोनों सरकारों के बीच चर्चा के लिए हैं. हमें उम्मीदें हैं कि सरकार इन पर विचार करेगा. दूसरी तरफ NCP के वरिष्ठ नेता ने ऐसे ही एक सवाल के जवाब में कहा कि हमने चर्चा के दौरान इस मुद्दे को उठाया है और हमारा मानना है कि द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए पाकिस्तान को 1971 के मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए.
SAARC को करना होगा पुनर्जीवित
1971 का मुद्दा उठाने के बाद डार ने पाकिस्तानी दूतावास में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और वहां मौजूद सभी लोगों से आग्रह किया कि वे उनके देश आएं और समकक्षों से मिले. साथ ही हमारी नई साझेदारी के इस नए चरण में योगदान देने का काम करें. डार ने स्पष्ट कहा कि पाकिस्तान दोनों देशों और क्षेत्र की शांति, प्रगति और समृद्धि समेत साझा लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सरकार, राजनीतिक दलों, शिक्षा जगत, नागरिक समाज, मीडिया और युवाओं समेत हितधारकों के साथ जुड़ने के लिए प्रतिबद्ध है. विदेश मंत्री यह भी कहा कि दोनों देशों के कई क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए, जिसमें सबसे प्रमुख SAARC के पुनरुद्धार पर विचारों में समानता है. उन्होंने कहा कि हमें एक ऐसा माहौल बनाने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा.
यह भी पढ़ें- उत्तर कोरिया ने एयर डिफेंस मिसाइल का किया परीक्षण, मचा हड़कंप; खासियत का जिक्र नहीं
