Gaza War : गाजा में युद्ध की वजह से भुखमरी की स्थिति पैदा गई है और लोग त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहे हैं. यही वजह है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय इजराइल की आलोचना कर रहा है.
Gaza War : गाजा में हमास-इजराइल की लड़ाई के करीब 22 महीने बीत गए हैं और अभी तक लड़ाई में भुखमरी से करीब 124 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं. इस महीने में अभी तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें 16 बच्चे शामिल हैं. इसी बीच इजराइली सेना ने रविवार को कहा कि वह गाजा की घनी आबादी वाले तीन शहर में प्रतिदिन 10 घंटे लड़ाई रोकने के लिए तैयार है. युद्ध रूकने की वजह से भूखे फिलिस्तीनियों को सहायता पहुंचाने के लिए सुरक्षित रास्ते खोले जाएंगे. बता दें कि बीते 22 महीनों से चल रहे युद्ध में इजराइल को मानवीय सहायता रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय की तरफ से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में इस क्षेत्र में बढ़ती भुखमरी से निपटने के लिए यह कदम उठाए जा रहे हैं.
खाद्य पदार्थ की एक खेप गाजा में पहुंचाई :IDF
IDF का कहना है कि गाजा सिटी, देर अल-बलाह और मुवासी इस क्षेत्र के तीन बड़े आबादी वाले इलाके हैं, जिन पर 10 घंटे तक युद्ध रोका जाएगा ताकि मानवीय सहायता का दायरा बढ़ाया जा सके. यह रोक रविवार से शुरू हो कर अगली सूचना तक हर स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 10 बजे से रात 8 बजे तक संघर्ष विराम रहेगा. सेना ने रविवार को यह भी कहा कि उसने गाजा में हवाई सहायता पहुंचाने का काम भी किया है, जिसमें मुख्य रूप से चीनी, आटा और डिब्बाबंद खाद्य पदार्थों से भरे पैकेट शामिल थे. खाद्य विशेषज्ञ महीनों से गाजा में अकाल के खतरे की चेतावनी दे रहे हैं, जहां इजराइल ने सहायता पर प्रतिबंध लगा रखा है क्योंकि उनका कहना है कि हमास अपने शासन को मजबूत करने के लिए सामान चुरा रहा है.
वैश्विक समुदाय ने की इजराइल की आलोचना
बता दें कि बीते दिनों पहले गाजा से दुबले-पतले बच्चों की तस्वीरें सामने आने के बाद इजराइल की वैश्विक आलोचना तेज हो गई है, जिसमें उसके करीबी सहयोगी भी शामिल हैं. अंतरराष्ट्रीय समुदाय लगातार युद्ध और उससे पैदा हुई मानवीय तबाही को खत्म करने का आह्वान किया है. इजराइल का कहना है कि ये नए उपाय तब किए रहे हैं जब वह अन्य क्षेत्रों में हमास के खिलाफ अपना आक्रमण जारी रखे हुए हैं. स्थानीय स्तर पर लड़ाई में यह रुकावट ऐसे समय में आई है जब कुछ दिनों पहले ही इजराइल ने कहा कि वह इस उग्रवादी समूह के साथ युद्धविराम वार्ता के वैकल्पिक विकल्पों पर विचार कर रहा है.
यह भी पढ़ें- मेहरबानी या साजिश! गाजा पर इजरायल का नया दांव, दिया मदद का भरोसा, उठ रहे कई सवाल
