Anarkali Suits Design: अगर आप भी वेडिंग सीजन में सबसे बेस्ट दिखना चाहती हैं, तो आज आपके लिए लेटेस्ट डिजाइन के ट्रेंडी अनारकली सूटों का बढ़िया कलेक्शन लाए हैं.
20 January, 2026
इंडियन फैशन वर्ल्ड में वैसे तो कई ट्रेंड्स आते और जाते हैं, लेकिन अनारकली सूट्स का क्रेज कभी कम नहीं होता. मुग़ल एरा से शुरू हुआ ये ट्रेंड आज भी हर लड़की की पहली पसंद बना हुआ है. इसकी वजह है शाही और एलिगेंट लुक, जो किसी भी लड़की को रॉयल प्रिंसेस जैसा फील करता है. चाहे घर में पूजा हो या किसी करीबी की शादी, एक क्लासिक अनारकली सूट हमेशा आपको भीड़ से अलग दिखाता है. ऐसे में अगर आप भी इस सीजन अपने वॉर्डरोब में कुछ नया और रॉयल एड करना चाहती हैं, तो इन 6 लेटेस्ट अनारकली डिजाइन्स पर एक नजर डालिए.

फ्लोर लेंथ
अगर आप किसी ग्रैंड वेडिंग में जाने की तैयारी कर रही हैं, तो फ्लोर लेंथ अनारकली अच्छा ऑप्शन है. लंबा घेरा और उस पर की गई रेशम की बारीक कढ़ाई इसे रॉयल लुक देती है. आप इसे कंट्रास्ट दुपट्टे के साथ पेयर कर सकती हैं. इस तरह के अनारकली आपकी हाईट को भी ज्यादा दिखाते हैं.

चिकनकारी
लखनऊ की मशहूर चिकनकारी जब अनारकली स्टाइल में ढलती है, तो एक अलग ही लुक मिलता है. पेस्टल कलर्स में चिकनकारी अनारकली सूट दिन के फंक्शन्स के लिए बेस्ट रहते हैं. इनके साथ पर्ल जूलरी पहनकर आप किसी शाही खानदान की राजकुमार जैसी लगेंगी.

यह भी पढ़ेंःबहन की शादी के फंक्शन में शीशे सा चमका Kriti Sanon का लुक, आप भी ऐसा लहंगा पहनकर लूट लें महफिल
जैकेट स्टाइल
आजकल अनारकली के साथ लॉन्ग एम्ब्रॉयडरी वाली जैकेट काफी ट्रेंड में है. आप भी सिंपल और प्लेन अनारकली के ऊपर एक हैवी जैकेट कैरी कर सकती हैं. ये सूट उन लड़कियों के लिए बेस्ट हैं, जो ट्रेडिशनल लुक में थोड़ा मॉडर्न टच चाहती हैं.

वेलवेट अनारकली
वेडिंग फंक्शन के लिए वेलवेट अनारकली सूट से ज्यादा रॉयल कुछ भी नहीं है. वेलवेट की अपनी नैचुरल शाइन होती है जो रात के फंक्शन में बहुत अच्छी लगती है. इस वेडिंग सीजन अगर आप भी चमकना चाहती हैं, तो वेलवेल अनारकली सूट पहन सकती हैं.

अंगरखा स्टाइल
पुराने दौर के राजा-महाराजाओं के कपड़ों से इंस्पायर अंगरखा अनारकली आज की मॉडर्न लड़कियो को काफी पसंद आ रहे हैं. इस तरह के अनारकली सूटों को आप कोल्हापुरी चप्पल और बड़े साइज़ के झुमकों के साथ स्टाइल कर सकती हैं. वैसे, इसके साथ पंजाबी जुत्तियां भी अच्छी लगती हैं.

सिल्क टच
सिल्क फैब्रिक अपने आप में अमीरी की पहचान है. बनारसी सिल्क से बने अनारकली आपको एक क्लासी लुक देते हैं. इस तरह के सूट्स काफी सालों तक चलते हैं और इनका फैशन कभी पुराना नहीं होता.
