Khaleda Zia Health: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के इलाज के लिए चीन से एक स्पेशलिस्ट मेडिकल टीम आई है. अस्पताल के आस-पास सिक्योरिटी कड़ी कर दी गई है.
2 December, 2025
Khaleda Zia Health: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का स्वास्थय इस समय बेहद खराब है. उनकी हालत गंभीर है और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. उनकी हालत ढाका के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बहुत क्रिटिकल बनी हुई है. खालिदा जिया के इलाज के लिए चीन से एक स्पेशलिस्ट मेडिकल टीम आई है. अस्पताल के आस-पास सिक्योरिटी कड़ी कर दी गई है. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि मरीजों की आवाजाही को रेगुलेट करने और जिया की सिक्योरिटी को मजबूत करने के लिए दो दर्जन से ज़्यादा लोगों को तैनात किया गया है.
खालिदा जिया को हुई ये बीमारी
80 साल की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की चेयरपर्सन को 23 नवंबर को उनके दिल और फेफड़ों में इन्फेक्शन का पता चलने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. BNP के वाइस-चेयरमैन एडवोकेट अहमद आजम खान ने सोमवार को कहा कि उनकी हालत और बिगड़ गई और रविवार रात उन्हें वेंटिलेशन पर रखा गया. ढाका मीडिया के मुताबिक, चीन से पांच लोगों की स्पेशलिस्ट टीम सोमवार को ढाका पहुंची और देर रात उसे हॉस्पिटल में घुसते देखा गया. इससे पहले, डेलीगेशन ने जिया के इलाज की देखरेख कर रहे मेडिकल बोर्ड के साथ एक मीटिंग की थी
पीएम मोदी ने की ठीक होने की कामना
PM मोदी ने ट्विटर पर पोस्ट किया, “बेगम खालिदा जिया की सेहत के बारे में जानकर बहुत चिंता हुई, जिन्होंने कई सालों तक बांग्लादेश की पब्लिक लाइफ में योगदान दिया है. हम उनके जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं. भारत हर मुमकिन मदद देने के लिए तैयार है.”
Deeply concerned to learn about the health of Begum Khaleda Zia, who has contributed to Bangladesh’s public life for many years. Our sincere prayers and best wishes for her speedy recovery. India stands ready to extend all possible support, in whatever way we can.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 1, 2025
कई बीमारियों से जूझ रही जिया
बीएनपी के संयुक्त महासचिव रूहुल कबीर रिजवी ने बताया कि खालिदा जिया ही हालत में कोई सुधार नहीं आया है. पार्टी और पूरे देश के लोग उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं और उनके लिए दुआ कर रहे हैं. बता दें, खालिदा जिया पिछले कई वर्षों से गंभीर बीमारियों से जूझ रही हैं. फेफड़े और दिल में इन्फेक्शन के साथ उन्हें डायबिटीज, गठिया और आंखों में परेशानी है. वे इसी साल लंदन इलाज के लिए गई थी और 6 मई को बांग्लादेश वापस लौटीं. अब उनकी हालत फिर से गंभीर बनी हुई है. उनकी पार्टी और कार्यकर्ता उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं.
यह भी पढ़ें- जमीन घोटाले समेत 4 मामले में शेख हसीना को 26 साल की सजा, बहन और भांजी को भी लगा झटका
