Trump Scraps Tariffs: टैरिफ में कटौती अमेरिकी कंज्यूमर्स के लिए राहत की उम्मीद लेकर आई है. आने वाले महीनों में किराना के सामान की कीमतों पर इसका असर देखा जा सकता है.
15 November, 2025
Trump Scraps Tariffs: अमेरिका में बढ़ती महंगाई और आसमान छूती किराना के सामान की कीमतों के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने बीफ, कॉफी, ट्रॉपिकल फ्रूट्स और कई दूसरी रोज़मर्रा की चीजों पर लगे अमेरिकी टैरिफ को वापस ले लिए हैं. ये फैसला ऐसे समय आया है जब जनता लगातार बढ़ती महंगाई से परेशान हो चुकी थी. इतना ही नहीं हाल ही में हुए इलेक्शन में भी इसका असर दिखाई दिया.
ट्रंप की दूसरी पारी
ट्रंप की दूसरी पारी की सबसे बड़ी पहचान रही कड़े टैरिफ लगाना, ताकि अमेरिकी प्रोडक्शन बढ़ा और इकोनॉमी को मजबूती मिले. हालांकि, अब इतने सामानों पर टैरिफ हटाना उनके पुराने रुख से एक बड़ा यू-टर्न माना जा रहा है. चुनावों के बाद जब लोगों ने महंगाई को अपनी सबसे बड़ी चिंता बताया, तो ट्रंप प्रशासन पर दबाव और बढ़ गया. ट्रंप ने एयर फ़ोर्स वन में सफर करते हुए कहा- हमने कुछ खाने-पीने की चीजों पर हल्की-सी कटौती की है, जैसे कॉफी. इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि टैरिफ से कीमतें बढ़ती हैं, तो उन्होंने माना कि, कई मामलों में ऐसा हो सकता है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि इसका बड़ा असर दूसरे देशों पर पड़ता है.
यह भी पढ़ेंः ICT-BD सुनाएगा शेख हसीना के खिलाफ फैसला? जुलाई विद्रोह में मारे गए थे 1400 लोग; ये था मामला
महंगाई खत्म करने का दावा
हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप महंगाई के खत्म होने का दावा करते रहे हैं, लेकिन अमेरिका में कीमतें अब भी ऊंची हैं. डेमोक्रेट्स ने ट्रंप के इस फैसले को इस बात का कन्फेशन बताया कि उनके टैरिफ की वजह से आम लोगों की जेब पर बोझ पड़ रहा है. खासतौर पर बीफ की बढ़ती कीमतें लोगों को परेशान कर रही थीं. ब्राज़ील पर लगे टैरिफ की वजह से बीफ और महंगा हो गया था. ऐसे में ट्रंप का ये कदम सीधे किराना बिलों पर असर डालेगा.
चीज़ों की कीमतों पर असर
ट्रंप के नए फैसले में चाय, फ्रूट जूस, कोको, मसाले, केले, संतरे, टमाटर और कुछ फर्टिलाइजर पर लगी इम्पोर्ट ड्यूटी भी हटा दी गई है. इसके अलावा कई ऐसी चीजें हैं जो अमेरिका में बनती ही नहीं, फिर भी उन पर टैरिफ लगा हुआ था. इन्हें हटाने से आम लोगों को सीधा फायदा मिलेगा. फूड इंडस्ट्री एसोसिएशन ने भी ट्रेंप के इस फैसले का स्वागत किया है. वहीं, व्हाइट हाउस ने भी माना कि कई टैरिफ जरूरी नहीं थे, क्योंकि हाल ही में कई देशों के बीच नई बिजनेस डील हुई हैं. इक्वाडोर, ग्वाटेमाला, एल सल्वाडोर और अर्जेंटीना के साथ हुए नए एग्रीमेंट से अमेरिकी कंपनियों को वहां सामान बेचने में आसानी होगी. साथ ही इन देशों से आने वाले एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स पर भी टैक्स कम हो सकता है.
ट्रंप का संकेत
कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप ने इशारा भी किया था कि कॉफी पर टैक्स कम किया जा सकता है. ऐसे में अब ये फैसला सामने आ भी गया. हालांकि, ट्रंप इतने टैरिफ हटाने के बावजूद इस बात पर अडे हुए हैं कि इम्पोर्ट ड्यूटी से जुटे पैसों से साल 2026 में कई अमेरिकियों को 2,000 डॉलर दिए जाएंगे. ऐसे में ये पैसा महंगाई बढ़ाएगा या नहीं, इस पर उन्होंने साफ जवाब नहीं दिया है.
यह भी पढ़ेंः हमास ने अंतिम 4 बंधकों में से एक का अवशेष लौटाया, दक्षिणी गाजा से किया गया था बरामद
