Bihar Election Result:बिहार चुनाव के नतीजों ने साफ कर दिया कि सरकार में शामिल ज्यादातर मंत्रियों पर जनता का भरोसा अब भी कायम है. ये चुनाव NDA सरकार के लिए मजबूती का संकेत लेकर आया है.
15 November, 2025
Bihar Election Result: बिहार विधानसभा चुनावों के नतीजों ने एक बार फिर साबित किया है कि सियासत में एक्सपीरियंस और जनता के समर्थन का कॉम्बिनेशन कितना जरूरी और दमदार होता है. सत्ता में काबिज NDA ने महागठबंधन को करारी मात देकर फिर से सरकार बनाने का रास्ता साफ कर लिया है. खास बात ये रही कि चुनावी मैदान में उतरे राज्य के 25 मंत्रियों में से 24 अपने-अपने क्षेत्रों से जीतकर लौटे. सिर्फ एक मंत्री ही अपनी सीट नहीं बचा पाए.
आजमाई अपनी-अपनी किस्मत
सबसे पहले बात डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा की, जो बीजेपी से हैं. दोनों ने अपनी-अपनी सीटों तारापुर और लखीसराय पर जीत दर्ज की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बार चुनावी मैदान में नहीं उतरे क्योंकि वो विधान परिषद के सदस्य हैं. वहीं, बीजेपी के कुल 15 मंत्रियों ने इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई. खास बात ये है कि वो सभी जीते. कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने गया टाउन से लगातार 8वीं बार जीत हासिल कर इतिहास रच दिया. इसी रिकॉर्ड की बराबरी की, JDU के बिजेंद्र यादव ने, जिन्होंने सुपौल से 8वीं बार चुनाव में अपनी जीत दर्ज की.
पकड़ बरकरार
साहेबगंज से चुनाव लड़ रहे राजू कुमार सिंह भी जीत गए. दिलचस्प बात ये है कि वो साल 2020 में वीआईपी पार्टी के टिकट पर जीते थे और फिर BJP में शामिल हो गए थे. इस बार BJP के टिकट पर भी उन्होंने अपनी पकड़ बरकरार रखी. इसके अलावा बीजेपी के संजय सरावगी (दरभंगा) और नितिन नवीन (बांकीपुर) ने लगातार 5वीं बार अपनी सीटें जीतीं. साथ ही, रेनू देवी (बेतिया), नितीश मिश्रा (झंझारपुर), नीराज कुमार सिंह ‘बब्लू’ (छतापुर), केदार प्रसाद गुप्ता (कुरहनी), जीवेश कुमार (जाले), कृष्णनंदन पसवान (हरसिद्धि), विजय कुमार मंडल, कृष्ण कुमार मंटू (अमनौर) और सुनील कुमार (बिहार शरीफ) भी अपनी-अपनी सीटों पर विजयी रहे.
यह भी पढ़ेंःदिल्ली BJP मुख्यालय में जश्न: मोदी बोले- बिहार की जनता ने गर्दा उड़ा दिया, कांग्रेस का विभाजन तय
हार का सामना
हालांकि, NDA के इन मजबूत नतीजों के बीच एक मंत्री को हार का सामना भी करना पड़ा. साल 2020 में बतौर निर्दलीय जीतने वाले और बाद में मंत्री बने सुमित कुमार सिंह इस बार अपनी सीट चकाई नहीं बचा पाए. JDU के टिकट पर चुनाव लड़ रहे सुमित सिंह को RJD प्रत्याशी सावित्री देवी ने करीब 13,000 वोटों से हरा दिया. ये वही सावित्री देवी हैं, जिन्हें सुमित ने 5 साल पहले हराया था. सुमित कुमार सिंह, दिवंगत नरेंद्र सिंह के बेटे हैं, जो नीतीश कुमार के खास सहयोगी और राज्य के बड़े मंत्री रह चुके थे. पिछली सरकार में सुमित सिंह को साइंस, टेक्नॉलॉजी और एजुकेशन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी मिली थी.
जीत में शामिल नाम
बिहार चुनाव में JDU के जिन मंत्रियों ने जीत दर्ज की है, उनमें शीला कुमारी (फुलपरास), लेशी सिंह (धमदाहा), रत्नेश सदा (सोनबरसा), मदन सहनी (बहादुरपुर), विजय कुमार चौधरी (सरायरंजन), जंयत राज (अमर्पुर), श्रवण कुमार (नालंदा) और मोहम्मद ज़मा खान (चैनपुर) के नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः Bihar Election Result 2025: BJP 82, JDU 72 और RJD ने की 22 सीट पर जीत दर्ज
